
hero motocorp
मुंबई। दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हार्ले-डेविडसन की मोटरसाइकल 'पैन अमरीका' 1250 की पहली खेप बिकने के बाद रविवार को नई खेप की बुकिंग शुरू करने का ऐलान कर दिया गया।
कंपनी का कहना है कि हार्ले-डेविडसन की सभी 13 मौजूदा मॉडलों और स्पोर्टस्टर एस मोटर साइकल की बुकिंग फिलहाल खुली हुई है। हीरो मोटोकॉर्प ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विशेष रूप से हार्ले-डेविडसन ग्राहकों के लिए देशभर में अब 14 डीलरशिप और सात अधिकृत सेवा केंद्रों का एक विस्तारित नेटवर्क है।
अक्टूबर में साझेदारी का किया था ऐलान
हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार के लिए बीते साल अक्टूबर में साझेदारी की ऐलान करा था। लाइसेंसिंग समझौते के अनुसार हीरों मोटोकॉर्प ने हार्ले के भारतीय बाजार से हटने के बाद भारत में उसकी मोटरसाइकिल, पुर्जों और माल के विशेष वितरण अधिकारों को हासिल किया था।
Published on:
05 Sept 2021 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
