10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Unified Pension Scheme में कितना मिलता है महंगाई भत्ता? जानिए कितने कर्मचारियों ने अपनाई नई पेंशन स्कीम

Unified Pension Scheme से आंशिक विड्राल किया जा सकता है। आप बच्चे की हायर एजुकेशन, बच्चे की शादी, घर बनवाने, इलाज या वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए पैसा निकाल सकते हैं।

भारत

Ashish Deep

Jun 13, 2025

यूपीएस पेंशन योजना के लिए डीए क्या है? Patrika

Unified Pension Scheme 1 अप्रैल 2025 से लागू हो चुकी है, लेकिन अब तक 10,000 से भी कम कर्मचरियों ने यूपीएस में रुचि ली है, जबकि देश में 27 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारी हैं। इस योजना को चुनने की डेडलाइन 30 जून 2025 तक ही है। इसके बाद जो कर्मचारी यूपीएस नहीं चुनेंगे, वे नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) का ही हिस्सा रहेंगे और वे कभी यूपीएस नहीं चुन पाएंगे। कर्मचारियों के रुचि न लेने का एक कारण यह भी है कि उन्हें UPS के फायदे नहीं पता है। आइए जानते हैं क्या हैं इस स्कीम के फायदे,

1- क्या है Unified Pension Scheme

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत एक नया विकल्प पेश किया है, जिसका नाम है यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS)। यह योजना उन कर्मचारियों को पेंशन देने का वादा करती है, जो तय शर्तों को पूरा करते हैं। इस स्कीम में शामिल होने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई राहत भत्ता एक अहम पहलू है, जिसे समझना बेहद जरूरी है।

2- DR क्या है और यह क्यों जरूरी है?

महंगाई राहत भत्ता (Dearness Relief, DR) पेंशनरों को मिलता है। अभी यह हर छह महीने पर संशोधित होता है। यह वह आर्थिक मदद है, जो सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महंगाई की मार से बचाने के लिए देती है। यह All India Consumer Price Index (AICPI) के स्कोर के आधार पर हर छह महीने में अपडेट होता है। इसका मकसद है कि रिटायर कर्मचारियों की खरीद क्षमता में गिरावट न आए।

यह भी पढ़ें- Fitment Factor कितना रखेगा वेतन आयोग?

3- UPS के तहत DR कैसे लागू होगा?

UPS के नियमों के अनुसार, DR उन पेंशनर्स को तभी मिलेगा जब उनकी पेंशन शुरू हो जाएगी। यानी जब कोई UPS सब्सक्राइबर रिटायर होकर पेंशन लेना शुरू करेगा, तभी उसे DR का लाभ मिलेगा। यह DR केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर घोषित दरों पर मिलेगा। उदाहरण के तौर पर अगर किसी पेंशनर को 20,000 रुपये महीना पेंशन मिलती है और DR की दर 25% है, तो उसे कुल 25,000 मासिक पेंशन मिलेगी। इसमें DR के 5,000 रुपये जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- पेंशनर ज्यादा उठाएंगे 8वें वेतन आयोग का फायदा

4- DR फैमिली पेंशन पर भी लागू

UPS सब्सक्राइबर की अगर मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को जो फैमिली पेंशन दी जाएगी, उस पर भी महंगाई राहत का रेट लागू होगा बशर्ते कि वह पेंशन पाने की स्थिति में हो। यानी परिवार को भी समय-समय पर सरकार द्वारा तय महंगाई राहत का फायदा मिलेगा। कुछ विशिष्ट जरूरतों के लिए UPS से आंशिक विड्राल किया जा सकता है। इनमें हायर एजुकेशन, बच्चे की शादी, घर बनवाने, इलाज या वोकेशनल ट्रेनिंग शामिल हैं।

5- डिजिटल प्रक्रिया और पारदर्शिता

Unified Pension Scheme में नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल रखी गई है। CRA (Central Recordkeeping Agency) की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरकर UPS में नामांकन किया जा सकता है। सब्सक्राइबर को सलाह है कि वे सबमिट फॉर्म की रसीद अपने DDO या Head of Office से सत्यापित करवा कर सुरक्षित रखें।