26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60 लाख किसानों को नहीं मिल पा Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme का लाभ, जानें इसकी वजह

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का नहीं मिल पा रहा है लाभ 60 लाख किसान मदद से वंचित aadhar card नंबर की जानकारी में है गड़दबड़ी

less than 1 minute read
Google source verification
pm kisan samman scheme

pm kisan samman scheme

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme) के तहत किसानोंको केंद्र सरकार की तरफ से सालाना 6000 रूपए की सहायता मिलती है । आज जबकि किसानों को इस मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है तो एक छोटेसे कागज की वजह से देश के 60 लाख किसान इस मदद से वंचित है। वो चाहकर भी सरकार की इस स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते हैं। पीएम किसान स्कीम के अपने आवेदन में सिर्फ इसका नंबर ठीक से न लिखने या इसकी कॉपी न लगाने की वजह से इतनी बड़ी संख्या में किसान इसका फायदा उठाने से चूक गए हैं । ये बात किसी सर्वे या रिपोर्ट में नहीं पता चली बल्कि स्कीम के सीईओ विवेक अग्रवाल ने आधार कार्ड नंबर की वजह से 60 लाख किसानों के लाभ से छूटने की बात साझा की है। हालांकि जिला स्तर पर सरकार इस गलती को सुधारने का काम कर रही है ।

नौकरीपेशा लोगों को एक और तोहफा, 30000 रुपए सैलेरी वालों को भी मिलेगी ESIC सुविधा

किस तरह से कर सकते हैं ठीक- सरकार द्वारा 1 दिसंबर से इस स्कीम के आधार अनिवार्य कर दिया गया था लेकिन कई किसानों ने इसे गलत भरा है। जिसके चलते किसानों को स्कीम का फायदा नहीं मिल पा रहा है। वैसे तो ये गलती कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर ठीक की जा सकती है। लेकिन किसान चाहें तो खुद भी इसे ठीक कर सकते हैं।

किसान इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर फार्मर कॉर्नर (farmer corner) खोलें। यहां पर आपको आधार नंबर सुधारने के लिए एडिट आधार फेलियर रिकार्ड (edit adhar failure record ) दिखेगा।इस पर क्लिक करें।

यहीं पर आप खुद आधार नंबर डाल सकते हैं। नंबर अपडेट होने के साथ ही आपको स्कीम का फायदा मिलने लगेगा ।