
pm kisan samman scheme
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme) के तहत किसानोंको केंद्र सरकार की तरफ से सालाना 6000 रूपए की सहायता मिलती है । आज जबकि किसानों को इस मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है तो एक छोटेसे कागज की वजह से देश के 60 लाख किसान इस मदद से वंचित है। वो चाहकर भी सरकार की इस स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते हैं। पीएम किसान स्कीम के अपने आवेदन में सिर्फ इसका नंबर ठीक से न लिखने या इसकी कॉपी न लगाने की वजह से इतनी बड़ी संख्या में किसान इसका फायदा उठाने से चूक गए हैं । ये बात किसी सर्वे या रिपोर्ट में नहीं पता चली बल्कि स्कीम के सीईओ विवेक अग्रवाल ने आधार कार्ड नंबर की वजह से 60 लाख किसानों के लाभ से छूटने की बात साझा की है। हालांकि जिला स्तर पर सरकार इस गलती को सुधारने का काम कर रही है ।
किस तरह से कर सकते हैं ठीक- सरकार द्वारा 1 दिसंबर से इस स्कीम के आधार अनिवार्य कर दिया गया था लेकिन कई किसानों ने इसे गलत भरा है। जिसके चलते किसानों को स्कीम का फायदा नहीं मिल पा रहा है। वैसे तो ये गलती कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर ठीक की जा सकती है। लेकिन किसान चाहें तो खुद भी इसे ठीक कर सकते हैं।
किसान इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर फार्मर कॉर्नर (farmer corner) खोलें। यहां पर आपको आधार नंबर सुधारने के लिए एडिट आधार फेलियर रिकार्ड (edit adhar failure record ) दिखेगा।इस पर क्लिक करें।
यहीं पर आप खुद आधार नंबर डाल सकते हैं। नंबर अपडेट होने के साथ ही आपको स्कीम का फायदा मिलने लगेगा ।
Updated on:
07 May 2020 03:11 pm
Published on:
07 May 2020 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
