scriptGold and Silver Price: सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल, आने वाले दिनों में और और हो सकता है महंगा | Huge jump in Gold Price today silver shine also sharp | Patrika News

Gold and Silver Price: सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल, आने वाले दिनों में और और हो सकता है महंगा

locationनई दिल्लीPublished: Jul 01, 2021 09:38:32 pm

Submitted by:

Dhirendra

 
अब सोना और चांदी में गिरावट बहुत कम देखने को मिलेगा। जुलाई के बाद अगस्त से सराफा बाजार में सोने की मांग बढ़ेगी। इससे साल के आखिर तक सोना फिर 55 हजार तक जा सकता है।

gold and silver price
नई दिल्ली। कई दिनों से सोने और चांदी में लगातार गिरावट देखने के बाद आखिरी कारोबारी सत्र में आज सोने में जबरदस्त उछाल देखी गई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानि 1 जुलाई को सोने की कीमतों में अच्छी खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई। 24 और 22 कैरेट वाला सोना आज 400 रुपए से अधिक महंगा हो गया। दूसरी तरफ चांदी की कीमतों में तेजी आई। चांदी का दाम 69,000 रुपए प्रति किलो के करीब पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें
क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड के बाद बिटक्वाइन में उछाल, 24 घंटे में 2 लाख रुपए बढ़े रेट

01 जुलाई को सोने की कीमतों में 441 रु की तेजी दर्ज की गई। आज सुबह 24 कैरेट वाला सोना 441 रुपए प्रति 10 ग्राम की वृद्धि के साथ खुला। इससे 24 कैरेट वाले सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 46, 753 रुपए से चढ़कर 47,194 रुपए पर पहुंच गया। चांदी की कीमतों की बात करें तो ये प्रति किलोग्राम 1135 रुपए महंगी हुई। चांदी के दाम प्रति किलो 67,832 रुपए से गिरकर 68,967 रुपए पर आ गए।
साल के आखिर तक पीक पर होगा सोना

सोना के कारोबारियों का मानना है कि लॉकडाउन के कारण ज्वैलरी की डिमांड में कमी आई है। इसके अलावा डॉलर के मजबूत होने से भी सोने पर अभी दवाब बना हुआ है। इसीलिए सोना अभी ऊपर-नीचे हो रही है। जुलाई के बाद अगस्त से सराफा बाजार में सोने की मांग बढ़ेगी। इससे ये साल के आखिर तक फिर 55 हजार तक जा सकता है। इसीलिए निवेशकों को इस गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं है।
वैश्विक बाजार में भी संभला सोना

भारतीय बाजार में तेजी आने के बाद आज सोना 1,775 अमरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून महीने की शुरुआत में सोना 1900 अमेरिकी डॉलर पर था जो गिरकर 1760 अमरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया था। एक्सपर्ट्स का मानना है के साल के आखिर तक सोना 2 हजार अमरिकी डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो