23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पोर्ट स्टाइल आई20 एक्टिव लांच, जाने इस कार में क्या है खास

 कार बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार आई 20 का क्रासओवर माडल स्पोर्ट स्टाइल आई20 एक्टिव पेश किया जिसकी कीमत 6.38 लाख रूपए से 8.89 लाख रूपए तक है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vijay morya

Mar 17, 2015

कार बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार आई 20 का क्रासओवर माडल स्पोर्ट स्टाइल आई20 एक्टिव पेश किया जिसकी कीमत 6.38 लाख रूपए से 8.89 लाख रूपए तक है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीएस सेव ने यहां कार पेश करने के मौके पर बताया कि आई 20 एक्टिव को सबसे पहले भारत में पेश किया जा रहा है। शहरी युवाओं को घ्यान में रखकर इसमें स्टाइलिश डिजाइन और आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है।

उन्होंने बताया कि पेट्रोल और डीजल दोनो में कुल पांच मॉडल में यह स्पोर्टी कार पेश की गई है। पेट्रोल में 1.2 कप्पा डुअल वीटीवीटी इंजन है जो 17. 19 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.4 यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन 21.19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। उन्होंने कहा कि नई कार की आंतरिक और बाहरी साज-सज्जा आई 20 से अलग है। यह छह रंगो में उपलब्ध है।

दिल्ली में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन की एक्स शोरूम कीमत 6.38 लाख रूपए और 1.2 एस की कीमत 7.10 लाख रूपए है। इसी तरह से 1.4 डीजल इंजन की एक्स शो रूम कीमत 7.63 लाख रूपए, 1.4 एस की कीमत 8.34 लाख रूपए और 1.4 एसएक्स की कीमत 8.89 लाख रूपए है।

उन्होंने कहा कि आई 20 एक्टिव स्पोर्ट स्टाइल की कार है जो नए चलन को स्थापित करने वाली साबित होगी। इससे कंपनी को भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति को ओर सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। इसे ड्राइविंग इनोवेशन और आरामदायक सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है।