1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: आईसीआईसीआई समेत पांच बैंकों ने सस्ता किया कर्ज

आईसीआईसीआई बैंक समेत दो निजी तथा तीन सरकारी बैंकों ने सोमवार को कर्ज पर अपनी ब्याज दरों में 0.80 प्रतिशत तक कटौती की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Jan 02, 2017

ICICI

ICICI

आईसीआईसीआई बैंक समेत दो निजी तथा तीन सरकारी बैंकों ने सोमवार को कर्ज पर अपनी ब्याज दरों में 0.80 प्रतिशत तक कटौती की घोषणा की है। नोटबंदी के बाद बैंकों के जमा में हुई ऐतिहासिक बढ़ोतरी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर को उनसे कर्ज सस्ता करने की अपील की थी।

इसके बाद रविवार को भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक तथा यूनियन बैंक ने ऋण पर अपनी ब्याज दरों में 0.90 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद मंगलवार को आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, आंध्रा बैंक तथा देना बैंक ने ब्याज दर घटाने की घोषणा की है। कोटक महिंद्रा बैंक तथा देना बैंक की नई ब्याज दरें 1 जनवरी से लागू हो गई हैं, जबकि अन्य तीन बैंकों की नई दरें 3 जनवरी से लागू होंगी।

आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि उसने एक दिन, एक महीने, तीन महीने, छह महीने तथा एक साल तक की अवधि के ऋणों पर सीमांत लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) 0.70 प्रतिशत कम की है। इस प्रकार एक दिन तथा एक महीने के ऋण आठ प्रतिशत, तीन महीने के 8.10 प्रतिशत, छह महीने के 8.15 प्रतिशत तथा एक साल के 8.20 प्रतिशत पर मिलेंगे।

कोटक महिंद्रा बैंक ने एक दिन से लेकर तीन साल तक की अवधि के ऋणों पर ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत से 0.45 प्रतिशत की कमी की है। एक दिन के कर्ज पर एमसीएलआर 8.60 प्रतिशत से घटाकर 8.20 प्रतिशत कर दी गई है। एक महीने तथा तीन महीने के लिए ब्याज दरों में 0.45 प्रतिशत की कटौती कर इन्हें क्रमश: 8.25 प्रतिशत तथा 8.40 प्रतिशत कर दिया गया है। छह महीने के लिए एमसीएलआर 9.05 फीसदी से घटाकर 8.65 फीसदी तथा एक साल के लिए 9.20 फीसदी से घटाकर नौ फीसदी कर दी गई हैं। दो साल तथा तीन साल की अवधि पर ब्याज दर 9.25 प्रतिशत से कम कर नौ प्रतिशत की गई है।

सार्वजनिक क्षेत्र के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने एमसीएलआर 0.80 फीसदी तक घटाई है। उसने एक दिन के ऋण पर ब्याज दर 9.10 फीसदी से 0.70 फीसदी घटाकर 8.40 प्रतिशत कर दिया है। एक महीने, तीन महीने तथा छह महीने के लिए ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत की कटौती कर इन्हें क्रमश: 8.45 प्रतिशत, 8.50 प्रतिशत तथा 8.55 प्रतिशत कर दिया गया है।

इसके अलावा एक साल के लिए एमसीएलआर 9.40 फीसदी से 0.80 प्रतिशत घटाकर 8.60 फीसदी किया गया है। एक अन्य सरकारी बैंक देना बैंक ने एक साल के ऋण पर ब्याज दर 9.30 प्रतिशत से घटाकर 8.55 प्रतिशत कर दिया है। आंध्रा बैंक ने बताया कि उसने एक दिन से लेकर एक साल तक के कर्ज पर ब्याज दरों में 0.80 फीसदी की कटौती की है। अब एक दिन का ऋण 8.45 प्रतिशत, एक महीने का 8.50 प्रतिशत, तीन महीने का 8.55 प्रतिशत, छह महीने का 8.60 प्रतिशत तथा एक साल का 8.65 प्रतिशत पर मिलेगा।

ये भी पढ़ें

image