
Income Tax Refund में अगर समय ज्यादा लगा तो उस पर 6% सालाना ब्याज भी मिलेगा। फोटो : पत्रिका
Income Tax Refund क्या है और आखिर क्यों इसे क्लेम किया जाता है। इस बारे में समझने के लिए यह जानना होगा कि रिफंड किस नौबत में बनता है। जानकारों की मानें तो जब आपको सरकार को जितना टैक्स अदा करना होता है, लेकिन उससे ज्यादा दे दिया तो Income Tax आपको वह एक्स्ट्रा रकम वापस कर देता है। इसे ही Income Tax Refund कहा जाता है। ऐसा आमतौर पर तब होता है जब आपका साल भर TDS (Tax Deducted at Source) कटा हो या आपने Advance Tax भरा हो या फिर आपने इनकम टैक्स भरते समय ज्यादा कैलकुलेशन कर ली हो। ऐसी सूरत में ही सरकार के पास ज्यादा रकम चली जाती है। हां, एक बात और ध्यान में रखने वाली है कि जब तक आप Income Tax Return नहीं भरेंगे तब तक आपको Income Tax Refund नहीं मिलेगा और यह भी जरूरी है कि रिटर्न में गैप नहीं होना चाहिए।
मान लीजिए रवि ने अनुमान लगाया था कि उनकी इनकम 10 लाख रुपये होगी। उन्होंने 10,000 TDS के रूप में कटवा दिया और 50,000 रुपये का एडवांस टैक्स भर दिया। बाद में पता चला कि उनकी असल टैक्सेबल इनकम सिर्फ 9 लाख थी। इस पर कुल टैक्स बनता है 41,600 रुपये :
कुल टैक्स भरा = 60,000 रुपये
लेकिन टैक्स बनता है = 41,600 रुपये
Refund मिलेगा = 18,400 रुपये
उन्हें ये रिफंड Income Tax उनके अकाउंट में भेज देगा। साथ ही अगर समय ज्यादा लगा तो उस पर 6% सालाना ब्याज भी मिलेगा।
आप जब भी अपना Income Tax Return (ITR) भरते हैं और उसमें ज्यादा टैक्स दिखता है तो सरकार रिफंड प्रोसेस करती है।अगर आपने रिटर्न सही से E-verify कर दिया है तो आमतौर पर 4 से 5 हफ्ते में पैसा बैंक अकाउंट में आ जाता है।
यह भी पढ़ें- देर से रिटर्न फाइल किया है तो नहीं रुकेगा रिफंड
Income Tax Refund Claim के 5 आसान तरीके हैं:
1- ITR भरें : इनकम, टैक्स, डिडक्शन आदि का सही विवरण डालें
2- Tax Paid दिखाएं : जैसे TDS, Advance Tax, Self Assessment Tax
3- E-Verification : OTP या अन्य तरीकों से रिटर्न को वेरिफाई करें
4- अगर एक्स्ट्रा टैक्स दिखेगा तो सिस्टम ऑटोमैटिक रिफंड प्रोसेस करेगा
5- पैसा आपके Pre-validated Bank Account में आएगा
Income Tax Refund Status चेक करने के 3 आसान तरीके हैं:
1- https://www.incometax.gov.in पर जाएं
2- Home Page के लेफ्ट साइड में Know Your Refund Status पर क्लिक करें
3- PAN, असेसमेंट ईयर और मोबाइल नंबर डालें
4- OTP डालें और आप देख पाएंगे कि आपका Income Tax Refund प्रोसेस में है या आ चुका है
Refund का Amount टैक्सेबल नहीं होता । लेकिन अगर रिफंड पर ब्याज मिला है, तो वह ब्याज आपकी इनकम में शामिल होकर टैक्सेबल होता है। अगर रिफंड देर से आए यानी 2-3 महीने तक पैसा नहीं आता तो Income Tax साइट पर Status चेक करना चाहिए। बैंक अकाउंट सही से लिंक और Pre-validated है या नहीं, अगर सब ठीक हो तो ITR Processing Center grievance raise करें।
Updated on:
03 Jul 2025 03:47 pm
Published on:
02 Jul 2025 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
