16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Kisan List में है आपका नाम, तो हो जाएं बेहद अलर्ट

PM Kisan से जुड़े किसानों की मेहनत की कमाई लूटना है साइबर ठगों का मकसद।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashish Deep

Jul 20, 2025

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment

PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 20वीं किस्त आने वाली है। (फोटो सोर्स : AI Image)

अगर आपका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की लिस्ट में है तो आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि 20वीं किस्त को लेकर इन दिनों साइबर ठग सक्रिय हैं। वे सोशल मीडिया पर कई भ्रामक और फर्जी सूचनाएं तेजी से फैला रहे हैं। इन झूठी सूचनाओं का मकसद किसानों की मेहनत की कमाई और योजनाओं से मिलने वाले फायदे को नुकसान पहुंचाना है। केंद्र सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें और सिर्फ आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी लें।

अनजान नंबरों से कॉल या मैसेज पर जानकारी साझा न करें

कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय ने साफ किया है कि योजना से जुड़े सभी अपडेट्स केवल आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in और X हैंडल @pmkisanofficial पर ही दिए जाते हैं। सरकार ने किसानों को यह भी राय दी है कि वे किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, अनजान नंबरों से आए कॉल या मैसेज पर कोई जानकारी साझा न करें।

किसानों का सतर्क रहना बेहद जरूरी

सरकार का मानना है कि डिजिटल धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ रही हैं और ऐसे में किसानों का सतर्क रहना बेहद जरूरी है। नकली वेबसाइट्स और फर्जी सोशल मीडिया पेज किसानों से निजी जानकारी मांगते हैं और फिर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं। कई बार किसान इन संदेशों के झांसे में आकर अपनी बैंक डिटेल्स, आधार नंबर जैसी संवेदनशील जानकारी साझा कर बैठते हैं।

किसानों से मिनिस्ट्री की अपील

इसलिए किसानों से अपील की गई है कि वे कोई भी सूचना साझा करने से पहले उसको वेरिफाई जरूर करें और सिर्फ सरकार के भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से ही जुड़ें। इससे न सिर्फ वे सुरक्षित रहेंगे बल्कि किसी भी धोखाधड़ी से भी बच सकेंगे।