
Independence Day 2021 Sale: Take advantage of these 3 best e-commerce offers on this Independence Day
नई दिल्ली। 15 अगस्त 2021 को भारत अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। हर भारतीय के लिए यह दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। 15 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश (National Holiday) भी रहता है। ऐसे में लोग अलग-अलग तरह से स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हैं। ऐसे में ई-कॉमर्स वेबसाइट्स भी इस मौके पर ग्राहकों को लुभाने के लिए सेल और तरह-तरह के आकर्षक ऑफर देती हैं।
आइए एक नज़र डालते है इस स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर 3 ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंस और गैजेट्स पर मिलने वाले ऐसे ऑफर्स और डिस्काउंट, जिनका फायदा ग्राहक उठा सकते हैं।
1. Flipkart Independence Day Sale 2021
हर साल की तरह इस साल भी फ्लिपकार्ट अपनी 'बिग सेविंग डेज़ सेल' लाया जो 5 अगस्त से शुरू होकर 9 अगस्त तक चली। लेकिन स्वतंत्रता दिवस के लिए इसे बढ़ाकर 10 अगस्त से 15 अगस्त कर दिया गया। इस सेल में टीवी और अन्य होम अप्लायंस पर 75% तक का भारी डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही अन्य चीज़ों पर भी अच्छे ऑफर्स उपलब्ध हैं। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट ने इस सेल के लिए कोटक बैंक और सिटीबैंक के साथ पार्टनरशिप की है। फ्लिपकार्ट की इस सेल के दौरान शॉपिंग करने के लिए कोटक बैंक और सिटीबैंक के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त 10% डिस्काउंट मिलेगा।
2. Reliance Digital Independence Day Sale 2021
हर साल की तरह इस साल भी रिलायंस डिजिटल स्वतंत्रता दिवस के mauke पर अपनी 'डिजिटल इंडिया सेल' लेकर आया है। रिलायंस डिजिटल ने इसे भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक सेल कहा है।
यह सेल 6 अगस्त से शुरू होकर 16 अगस्त तक चलेगी। इस सेल में स्मार्टफोन्स, टीवी, लैपटॉप्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर आकर्षक ऑफर्स हैं। 10% इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ ही एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी उपलब्ध है जो 3,000 रुपये तक हो सकता है।
3. Croma Independence Day Sale 2021
हर साल की तरह इस साल भी टाटा ग्रुप की क्रोमा अपनी इंडिपेंडेंस सेल के साथ आ रहा है जो शुरू हो चुकी है। 'Charge Ahead' की टैगलाइन के साथ क्रोमा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और गैजेट्स पर आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट दे रहा है। इसके साथ ही अमेरिकन एक्सप्रेस, सिटीबैंक, एचएसबीसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, यस बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड और इंडसइंड बैंक के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 3,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी उपलब्ध है।
Published on:
14 Aug 2021 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
