27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरनेशनल कंपनी में फिर बजा भारतीय टैलेंट का डंका, भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन बने Starbucks के नए CEO

कॉफी हाउस की मल्टीनेशनल चेन स्टारबक्स ने नए CEO नियुक्ति की जानकारी दी है। कंपनी ने भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन को स्टारबक्स का नया CEO चुना है। नरसिम्हन इससे पहले रेकिट कंपनी के सीईओ रह चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Archana Keshri

Sep 02, 2022

Indian-origin Laxman Narasimhan to be world’s largest coffee chain Starbucks’ new CEO

Indian-origin Laxman Narasimhan to be world’s largest coffee chain Starbucks’ new CEO

एक और भारतीय ने अपने टैलेंट के दम पर इंटरनेशनल कंपनी का बड़ा पद हासिल किया है। दुनिया की दिग्गज कॉफी कंपनी स्टारबक्स ने भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन को CEO नियुक्त किया है। नरसिम्हन स्टारबक्स में सीईओ हॉवर्ड शुल्त्स की जगह लेंगे। नरसिम्हन एक अक्टूबर से स्टारबक्स के सीईओ का पद संभालेंगे। 55 वर्षीय लक्ष्मण नरसिम्हन अब तक लाएसोल (Lysol) और बेबी फॉर्मूला निर्माता इनफैमिल (Enfamil), यूके स्थित रेकिट (Reckitt Benckiser Group PLC) के चीफ के तौर पर काम कर चुके हैं।


लक्ष्मण नरसिम्हन ने पुणे यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है और पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के लाउडर इंस्टीट्यूट से जर्मन और इंटरनेशनल स्टडीज से मास्टर डिग्री की है। उन्होंने सितंबर 2019 में Reckitt ज्वाइन किया था और कोरोना महामारी के दौरान कंपनी को गाइड किया था। इसके अलावा उन्होंने पेपसिको में ग्लोबल चीफ कमर्शियल ऑफिसर के तौर पर भी काम किया है।


स्टारबक्स से पहले नरसिम्हन रेकिट के सीईओ थे, जो ड्यूरेक्स कंडोम, एनफैमिल बेबी फॉर्मूला और म्यूसिनेक्स कोल्ड सिरप भी बनाती है। स्टारबक्स की चेयरमैन मेलोडी हॉब्सन ने कहा कि कंपनी का मानना है कि हमें अपने अगले सीईओ के रूप में एक असाधारण व्यक्ति मिला है। नरसिंह्मन ने कारोबारी दुनिया में कई अहम काम कर काफी प्रतिष्ठा हासिल की है। स्टारबक्स की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि नरसिम्हन लंदन से सिएटल शिफ्ट होंगे। जिसके बाद वो एक अक्टूबर से स्टारबक्स को सीईओ के तौर पर ज्वाइन करेंगे।

यह भी पढ़ें: यह भारत का दशक नहीं, भारत की सदी है: मैक्किंज़े कंपनी के CEO