इसरो के अब तक के सबसे भारी व्यावसायिक मिशन के तहत दस जुलाई को प्रक्षेपित किए जाने वाले पीएसएलवी सी28 के जरिए ब्रिटेन के पांच उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा, जिनका कुल वजन 1440 किलोग्राम है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अब तक के सबसे भारी व्यावसायिक मिशन के तहत दस जुलाई को प्रक्षेपित किए जाने वाले पीएसएलवी सी28 के जरिए ब्रिटेन के पांच उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा, जिनका कुल वजन 1440 किलोग्राम है।
इसरो ने एक बयान में बताया कि यह पीएसएलवी की 30वीं और एक्सएल वर्जन की उड़ान होगी। इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया जाएगा और यह ब्रिटेन के तीन डीएमसी3 उपग्रहों को 647 किलोमीटर दूर सन सिनक्रोनस ऑर्बिट में स्थापित करेगा।
इनमें से प्रत्येक डीएमसी3 उपग्रह का वजन 447 किलोग्राम है। इसके अलावा नौ किलोग्राम के माइक्रो उपग्रह सीबीएनटी-1 तथा सात किलोग्राम के नैनो उपग्रह डीऑर्बिटसेल को भी पीएसएलवी सी28 के जरिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।
इससे पहले इसरो का सबसे भारी व्यावसायिक मिशन स्पॉट-7 मिशन था। फ्रांस के इस 712 किलोग्राम वजनी उपग्रह को 30 जून 2014 को पीएसएलवी के जरिए प्रक्षेपित किया गया था।