
Vijay Mallya
विजय माल्या की कंपनी को लोन देकर फंसे बैंक एक बार फिर से किंगफिशर के फ्लाई द गुड टाइम्स, फ्लाइंग मॉडल्स, फनलाइनर और पांच दूसरे ट्रेडमार्क की दूसरी बार नीलामी करने जा रहे हैं।
हालांकि बैकों ने अप्रेल में भी इन्हें नीलाम करने की कोशिश की थी, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से कोई खरीदार नहीं मिला। पिछली बार बैंकों ने 9 ट्रेडमार्क के लिए 366.70 करोड़ की कीमत रखी थी। इस बार ट्रेडमार्क की कीमत 330 करोड़ रखी गई है।
किंगफिशर विला के बाद ट्रेडमार्क बेचने की बैंकों की यह दूसरी कोशिश है। ट्रेडमार्क की नीलामी 25 अगस्त को होगी। पिछली बार की तरह इस बार भी नीलामी ऑनलाइन होगी। गौरतलब है कि माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस को दिवालिया घोषित कर दिया है।

Published on:
24 Jul 2016 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
