17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Masked Aadhaar Card : मास्क्ड आधार का किस तरह से होता है इस्तेमाल? जानिए कैसे करें डाउनलोड

Masked Aadhaar Card : अक्सर देखा जाता है कि कई बार आधार कार्ड धारककई तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है। किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचनेे के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने मास्क्ड आधार जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Masked Aadhaar Card

Masked Aadhaar Card

Masked Aadhaar Card : भारत में रहने वाले सभी लोगों के लिए आधार कार्ड बहुत ही जरूरी दस्तावेज बन गया है। आज आधार के बिना कोई भी काम नहीं किया जा सकता। सरकारी सब्सिडी और सरकार की ओर से चलाए जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का का लाभ उठाने के लिए आधार अनिवार्य हो गया है। जैसे जैसे आधार को उपयोग बढ़ता रहा है वैसे वैसे इसके धोखाधड़ी को मामले भी बढ़ते जा रहे है। पिछले कुछ महीनों में आधार से फ्रॉड के केस में कई गुना वृद्धि हुई है। किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने मास्क्ड आधार पेश किया। आइए जानते है इसके बारे में।

क्या होता है मास्क्ड आधार कार्ड
UIDAI द्वारा जारी किए गए इस मास्क्ड आधार कार्ड आईडी में आधार के 12 अंक नहीं दिखते है। इसके अंतिम 4 अंक ही नजर आते है। आधार के पहले 8 आधार नंबर मास्क्ड आधार कार्ड आईडी में ‘XXXX-XXXX’ के रूप में लिखे होते हैं। अगर आपके पास मास्क्ड आधार है तो आपके आधार के नंबर को कोई भी नहीं देख सकता है। इससे आधार का दुरुपयोग होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।

यह भी पढ़ें- जनधन खाते को आधार कार्ड से कराएं लिंक, मिलेगा 1.3 लाख का फायदा



ऐसे डाउनलोड करें मास्क्ड आधार कार्ड
— सबसे पहले यूआईडीएआई वेबसाइट पर लॉग इन करें।
— इसे बाद ‘आधार डाउनलोड करें’ ऑप्शन पर जाएं।
— अब आधार/वीआईडी/इनरोलमेंट आईडी विल्पक चुनें। मास्क्ड आधार ऑप्शन पर टिक करें।
— इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card : शादी के बाद आधार में ऐसे बदले सरनेम, इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत



— अब आपके आधार-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा आएगा।
— ओटीपी भरने के बाद ‘आधार डाउनलोड करें’ पर क्लिक करें।
— इस प्रकार से आपका मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा।