
home loan offer
नई दिल्ली। अगर आप मकान खरीदने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए होम लोन लेने पर विचार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए लाभकारी हो सकती है।
प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने होम लोन की ब्याज दर में कटौती का ऐलान किया है। कोटक महिंद्रा बैंक ने 15 आधार अंकों की कटौती की है। होम लोन के ब्याज दर 6.65 फीसदी से कम होकर 6.50 फीसदी हो गई है।
सस्ते लोन का लाभ
ग्राहकों के लिए सस्ते होम लोन की सस्ती दरें आठ नवंबर 2021 तक उपलब्ध होगी। मालूम हो कि यह नई ब्याज दर नए होम लोन ग्राहकों के अलावा उन ग्राहकों पर भी लागू हो सकेंगी। ये किसी अन्य बैंक से ट्रांसफर होकर बैंक में आएंगे। बैंक के अनुसार होम लोन के ब्याज की नई दरें 10 सितंबर से लागू हो जाएंगी। देश में 16 बैंक और अन्य हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां इस समय ग्राहकों को सात फीसदी से कम ब्याज पर होम लोन दे रही हैं।
अन्य बैंकों में इतनी है ब्याज दर
सरकारी बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक 6.65 फीसदी पर होम लोन दे रहा है। देश का सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफसी में होम लोन की ब्याज दर 6.95 फीसदी तक है। वहीं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में यह 6.50 फीसदी है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा और आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को 6.75 फीसदी की दर से होम लोन दे रहे हैं।
हाल के दिनों में बैंक ब्याज दरों में तेज कटौती देखी गई है जब से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कोविड-19 महामारी के नकारात्मक आर्थिक प्रभावों का मुकाबला करने के लिए बाजार की तरलता बढ़ाने के लिए रेपो दरों को कम किया है।
एक्सपीरियन डेवलपर्स में सेल्स एंड मार्केटिंग के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक डॉ अनंत सिंह रघुवंशी ने कहा कि इस त्योहारी सीजन में कम ब्याज दर व्यवस्था, प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण और स्थिर आपूर्ति प्रमुख कारक हैं। आकर्षक कम ब्याज दर व्यवस्था के साथ, तथ्य यह है कि डेवलपर्स त्योहारी योजनाओं की पेशकश करेंगे और इससे रियल एस्टेट की बिक्री को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
Published on:
10 Sept 2021 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
