
Krsnaa Diagnostics IPO details
मुंबई। कृष्णा डायग्नॉस्टिक्स (Krsnna Diagnostics) महाराष्ट्र के पुणे आधारित एक मेडिकल डायग्नॉस्टिक्स कंपनी है। कंपनी ने अपना IPO (Initiatal Public Offering) पिछले हफ्ते 4 अगस्त को लॉन्च किया था। इस IPO की सब्सक्रिप्शन विंडो या इसके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 6 अगस्त थी। इस दिन यह बंद हो गया। ऐसे में वो लोग जिन्होंने इस IPO में निवेश किया हैं, उन्हें इसके अलॉटमेंट का बेसब्री से इन्तज़ार है।
कृष्ण डायग्नॉस्टिक्स के IPO की मुख्य डिटेल्स
कृष्णा डायग्नॉस्टिक्स के IPO की अलॉटमेंट डेट
कृष्णा डायग्नॉस्टिक्स के आईपीओ के अलॉटमेंट के शुरू होने की तारीख 11 अगस्त हो सकती है।
कृष्णा डायग्नॉस्टिक्स के IPO का GMP
कृष्णा डायग्नॉस्टिक्स के आईपीओ का GMP (Grey Market Premium) आज 10 अगस्त को प्राइस बैंड से 365 रुपये ऊपर यानि कि लगभग 38% ऊपर चल रहा है। इससे निवेशकों में भी उत्साह बना हुआ है।
IPO के अलॉटमेंट की एप्लिकेशन का स्टेटस चैक करना
आईपीओ के अलॉटमेंट शुरू होने के बाद निवेशक अपनी एप्लिकेशन का स्टेटस BSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर या फिर KFintech की ऑफिशियल वेबसाइट पर चैक कर सकते हैं।
BSE की वेबसाइट पर एप्लिकेशन स्टेटस चैक करना
KFintech की वेबसाइट पर एप्लिकेशन स्टेटस चैक करना
Published on:
10 Aug 2021 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
