19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैस एजेंसी को करे बस ये एक सिंपल मैसेज, नहीं रुकेगी आपकी सब्सिडी

-गैस सब्सिडी पाने के लिए सबसे पहले गैंस एजेंसी से अपना आधार कार्ड लिंक करवाए।-अगर आप इंडेन उपभोक्ता है तो बस एक मैसेज में लिंक करवाए आधार कार्ड।-अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं तो पहले एक मैसेज कर नंबर लिंक करवाए।- गैस कनेक्शन के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 2333 555 पर कॉल करके लिंक करवा सकते हैं आधार लिंक।    

2 min read
Google source verification
gass_agency_1.jpg

नई दिल्ली। अगर आप इंडेन गैस (Indane Gas) के उपभोक्ता है और अभी तक आपने गैस एजेंसी आधार कार्ड लिंक नहीं करवाया है तो चिंता ना करें। इंडेन गैस (Indane Gas) एजेंसी ने हाल ही अपने उपभोक्ताओं के लिए ये सर्विस की है। बस घर बैठे एक मैसेज करें और अपना आधार लिंक करवाएं।

मैसेज भेजने से पहले सुनिश्चित करें
अपना आधार कार्ड लिंक करवाने के लिए मैसेज भेजने से पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपका यह मोबाइल नंबर गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड है या नहीं। अगर नंबर रजिस्टर्ड तो आप सीधा गैस एजेंसी को मैसेज भेज सकते हैं। लेकिन अगर आपका नंबर गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड नहीं तो पहले अपना नंबर रजिस्टर्ड करवाएं। नंबर लिंक करवाने के लिए आप सबसे पहले आपको गैस एजेंसी को एक एसएमएस भेजना होगा। इसके लिए आप मैसेज बॉक्स में टाइप करें IOC <गैस एजेंसी के टेलीफोन नंबर का एसटीडी कोड> लिखकर <कस्टमर केयर नंबर> पर भेज दें। अगर आपको गैस एजेंसी का नंबर नहीं पता तो ऑफिशियल वेबसाइट cx.indianoil.in पर विजिट कर सकते हैं।

आधार लिंक करवाने के लिए भेजे ये मैसेज
मैसेज भेजने पर आपका नंबर गैस एजेंसी के पास रजिस्टर्ड हो जाएगा। इसके आपको आधार नंबर और गैस कनेक्शन को लिंक करने के लिए नया मैसेज भेजना होगा। इसके लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें UID <आधार नंबर> और उसे उसी नंबर (गैस एजेंसी के नंबर) पर भेज दें। ऐसा करने पर आपका गैस कनेक्शन आधार के साथ लिंक हो जाएगा और आपको कन्फर्मेशन मैसेज मोबाइल फोन पर आ जाएगा।

फोन कॉल के जरिए लिंक करवाए आधार
अगर आपने इंडेन गैस कनेक्शन लिया है तो आप महज एक फोन कॉल के जरिए भी गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करा सकते हैं। कॉल से लिंक कराने के लिए गैस कनेक्शन के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 2333 555 पर कॉल करना होता है। यहां अगर आप चाहें तो कस्टमर केयर कर्मचारी को अपना आधार नंबर बताकर अपने गैस कनेक्शन को उससे लिंक करा सकते हैं।