18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधार कार्ड खो जाने पर परेशान होने की जरूरत नहीं, इन दस्तावेजों को दिखाकर दोबारा आसानी से पाएं

आप अपने खोए हुए आधार कार्ड को अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर से प्राप्त कर सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
aadhaar card

aadhaar card

नई दिल्ली। आज के समय में आधार कार्ड देश में सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। हर बैंक में लेने-देन से लेकर किसी संस्था में दाखिले तक में इसका उपयोग हो रहा है। ऐसे में इसके गुम हो जाने पर कोई भी परेशानी का सामना कर सकता है।

नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर से प्राप्त करें

अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने खोए हुए आधार कार्ड को अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर से प्राप्त कर सकेंगे। यूआईडीएआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसके मुताबिक, आप अपना आधार अपने दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ आदि प्रस्तुत करके और बायोमेट्रिक्स ऑथन्टिकेशन के जरिए अपने निकटतम Aadhaar Enrolment Centre से पा सकते हैं। यहां आपको आधार कार्ड दोबारा लेने के लिए कुछ शुल्क चुकाना पड़ सकता है।

आधार सुधार के लिए कितनी लगती है फीस

आधार में सुधार करने के लिए यानी नाम, पता, जन्म तिथि, ई-मेल आदि में सुधार करने के लिए आपको को कुछ शुल्क चुकाना होगा। आधार सुधार पर लगने वाले चार्ज की बात करें तो जनसांख्यिकीय अपडेट के लिए 50 रुपये और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये (जनसांख्यिकीय अपडेट के साथ/बिना) शुल्क देना होता है। यदि आपसे कोई इसे ज्यादा चार्ज करता है तो 1947 पर कॉल करें या help@uidai.gov.in पर लिखें। गौरतलब है कि नया आधार कार्ड बनवाने को लेकर आपको कोई पैसा नहीं देना है। यह सेवा फ्री होगी।