2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मास्क्ड आधार से दुरुपयोग का खतरा होता है कम

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड के दुरुपयोग को रोकने का विकल्प मास्क्ड आधार कार्ड के तौर पर निकाला था। मास्क्ड आधार का इस्तेमाल एक सिक्योर विकल्प है। इस कार्ड में आधार के शुरू के आठ अंक छिपे होते हैं। सिर्फ आखिरी के चार अंक ही दिखाई देते हैं। ऐसे में आपकी डिटेल्स चोरी होने का खतरा कम हो जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Jyoti Kumar

Jul 25, 2024

Masked aadhar card

Masked aadhar card

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड के दुरुपयोग को रोकने का विकल्प मास्क्ड आधार कार्ड के तौर पर निकाला था। मास्क्ड आधार का इस्तेमाल एक सिक्योर विकल्प है। इस कार्ड में आधार के शुरू के आठ अंक छिपे होते हैं। सिर्फ आखिरी के चार अंक ही दिखाई देते हैं। ऐसे में आपकी डिटेल्स चोरी होने का खतरा कम हो जाता है।

आधार की कॉपी किसी को देने पर भी वह इसका दुरुपयोग नहीं कर पाएगा। इसे डाउनलोड करना भी आसान है। uidai.gov.in पर जाकर लॉगिन कर लें। इसके बाद डाउनलोड आधार का विकल्प चुनें। यहां आधार नंबर कैप्चा और ओटीपी डालकर डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद एक चेकबॉक्स आएगा। जिसमें पूछा जाएगा कि आप मास्क्ड आधार चाहते हैं, तो आप उसे टिक कर दें। इसके बाद मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। इसका इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते हैं। यह आपके लिए सुरक्षित रहेगा। साथ ही दुरुपयोग नहीं होगा।

आधार पीडीएफ ओपन करने के लिए आपको अपने नाम के शुरुआती चार लेटर कैपिटल में और जन्म वर्ष डालना होता है।