23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मर्सिडीज बेंज ने पेश की स्पोर्टी कार, कीमत 2.40 करोड़ 

लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने मंगलवार को स्पोर्टी कार मर्सिडीज एएमजी जीटी एस पेश किया, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.40 करोड़ रुपए है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Kumar

Nov 25, 2015

लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने मंगलवार को स्पोर्टी कार मर्सिडीज एएमजी जीटी एस पेश किया, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.40 करोड़ रुपए है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैन्ड फोल्जर ने रेसिंग दिग्गज बर्न्ड शेनिडर की उपस्थिति में यहां एएमजी जीटी एस को पेश करते हुए कहा कि हल्के चेसिस और 231 किलोग्राम वजन वाली इस कार में एएमजी 4.0 एलवी8 इंजन है जो केवल 3.8 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकडऩे में सक्षम है।

इसकी अधिकतम रफ्तार 310 किलोमीटर प्रति घंटा है। उन्होंने कहा, 'वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार ऑफ द ईयर 2015 और रेड डॉट डिजाइन के बेस्ट ऑफ द बेस्ट के विजेता मर्सिडीज एएमजी जीटी एस को पेश करने की हमें बेहद खुशी है। यह भारत में स्पोर्ट्स कार वर्ग को पुनर्परिभाषित करेगा।'

mercedes benz to launch locally assembled c220 cdi

फोल्जर ने कहा कि एएमजी जीटी एस में एएमजी परफॉर्मेंस स्टीयङ्क्षरग व्हील, इलेक्ट्रॉनिक एएमजी रीयर एक्सल डिफ्रेंसियल लॉक, एएमजी राइड कंट्रोल स्पोर्ट ससपेंशन, एएमजी परफॉर्मेंस सीट और एएमजी स्पीड सेंसिटिव हाइड्रॉलिक स्टीयङ्क्षरग है।