लग्जरी कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया की युवाओं को लक्ष्य कर पेश किए जा रहे नए मॉडलों के बल पर चालू वर्ष की पहली तिमाही में बिक्री 40 फीसदी बढ़कर 3566 कारों पर पहुंच गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 2554 इकाई रही थी।
लग्जरी कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया की युवाओं को लक्ष्य कर पेश किए जा रहे नए मॉडलों के बल पर चालू वर्ष की पहली तिमाही में बिक्री 40 फीसदी बढ़कर 3566 कारों पर पहुंच गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 2554 इकाई रही थी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एडवर्ड केर्न ने जारी बयान मेें कहा कि फरवरी में पेश किए गए सी-क्लास सेडान के डीजल संस्करण को बेहतर प्रतिसाद मिलने से जनवरी-मार्च की अवधि में बिक्री को जबरदस्त समर्थन मिला है।
सी-क्लास भारत में सबसे अधिक बिकने वाली सेडान बन गई है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2014-15 में भारतीय बाजार में बिक्री में सालाना सर्वाधिक 17.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।