26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को फिर हो गया है प्यार, जानें महबूबा का नाम

Bill Gates Love Story माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को फिर हो गया है प्यार, जानें उनकी प्रेमिका का नाम। नई रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स 105.9 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ दुनिया में छठे सबसे अमीर आदमी हैं।

2 min read
Google source verification
bill_gates.jpg

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को फिर हो गया है प्यार, जानें महबूबा का नाम

पूरी दुनिया में वैलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है। और इस वैलेंटाइन वीक में प्यार के किस्से खूब सुनने को मिल रहे हैं। सुनने में आ रहा है कि, बिल गेट्स को एक बार फिर लव हो गया है। इस नई सूचना के बाद लोगों में यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई है कि, आखिर उनकी नई प्रेमिका कौन है। वह बिजनेस जगत से है या फिर कोई हालीवुड की हीरोइन है या फिर कोई जन सामान्य महिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (67 वर्ष) को ओरेकल के दिवंगत सीईओ मार्क हर्ड की विधवा पाउला हर्ड (60 वर्ष) से मोहब्बत हो गई है। वे दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। करीब एक साल से दोनों रिलेशन में हैं। पाउला हर्ड के पति मार्क हर्ड (62 वर्ष) की कैंसर की बीमारी से निधन हो गया था। बताया जा रहा है कि,ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में एक मैच देखते हुए इन दोनों की तस्वीर खूब वायरल हुई थी। People की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। पर पाउला हर्ड अभी बिल गेट्स के बच्चों से नहीं मिली हैं।

दोस्त का दावा, दोनों में रोमांटिक सम्बंध

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि, वे एक साल से अधिक समय से साथ हैं। बिल गेट्स के एक दोस्त ने बताया कि, पाउला हर्ड को हमेशा एक मिस्ट्री महिला के रूप में दिखाया जाता है। जबकि दोनों एक अच्छे रोमांटिक सम्बंध में हैं।

पाउला हर्ड कौन हैं?

पाउला हर्ड कौन हैं? इस सवाल का जवाब है कि, पाउला हर्ड, ओरेकल के सीईओ मार्क हर्ड की पत्नी हैं। मार्क हर्ड का निधन हो चुका है। पाउला हर्ड एक इवेंट प्लानर के रूप में काम करती हैं। पाउला और मार्क की दो बेटियां कैथरीन और केली हैं।

बिल गेट्स और मेलिंडा में हो गया है तलाक

बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने लगभग 30 साल बाद मई 2021 में अपने तलाक की घोषणा की। जिसके बाद दोनों ने अगस्त 2021 में तलाक ले लिया था। पर बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को एक साथ चला रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, पाउला हर्ड और बिल गेट्स टेनिस के प्रति अपने प्यार के कारण मार्क की मौत से पहले ही काफी आगे बढ़ चुके थे।

यह भी पढ़े - 24 घंटे में 14 हजार करोड़ की कमाई के साथ अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी ने लगाई लंबी छलांग, जानिए अडानी का हाल