23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइक्रोसॉफ्ट का लूमिया 540 स्मार्टफोन पेश लांच

 सूचना प्रौद्योगिकी के साथ ही मोबाइल फोन कारोबार में उतरी माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को डुअल सिम स्मार्टफोन माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 540 पेश किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vijay morya

May 28, 2015

सूचना प्रौद्योगिकी के साथ ही मोबाइल फोन कारोबार में उतरी माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को डुअल सिम स्मार्टफोन माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 540 पेश किया।

नोकिया इंडिया सेल्स प्रालिण् के निदेशक टीएस श्रीधर ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 540 पूरे देश में 10,199 रुपए में उपलब्ध होगी। इस फोन को विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें 5 इंच का एचडी डिस्पले है।

उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान भविष्य में स्मार्टफोन को और अधिक विकसित करने का है और उपभोक्ताओं को कम कीमत पर बेहतर विंडोज फोन उपलब्ध कराना है। इस स्मार्टफोन को युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।