1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुकेश अंबानी की 1 मिनट की कमाई जान उड़ जाएंगे होश, साल भर में भी नहीं कमा पाते करोड़ों लोग

मुकेश अंबानी की एक मिनट की कमाई भारत के एक व्यक्ति की औसतन सालाना कमाई से भी ज्यादा है।

2 min read
Google source verification
jio

नई दिल्ली। देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी को तो आप जानते ही होंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी 45 बि‍लि‍यन डॉलर (करीब 2.92 लाख करोड़ रुपए) की कुल संपत्ति के साथ भारत के धनी लोगों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। लेकिन पूरी दुनिया की बात की जाए तो फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी टॉप 20 में शामिल हैं।

jio

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी की एक मिनट की कितनी कमाई है? चलिए पहले आप खुद इस सवाल के जवाब का अंदाज़ा लगाइए। यदि बहुत कुछ सोचने-समझने के बाद भी आपके पास इस सवाल का जवाब नहीं है तो परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है। हम आपको इस सवाल का जवाब दे रहे हैं। आपको बता दें कि देश के सबसे धनी व्यक्ति रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी प्रत्येक मिनट 2 लाख 35 हज़ार रुपए कमाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि मुकेश अंबानी की एक मिनट की कमाई भारत के एक व्यक्ति की औसतन सालाना कमाई से भी ज्यादा है।

jio

2015-2016 में आई एक फाइनेंशियल रिपोर्ट बताती है कि उस साल रिलायंस इंडस्ट्रीज की कुल कमाई 27,630 करोड़ रूपए की थी। जिसमें कंपनी के प्रमोटर के रूप में कुल कमाई में मुकेश अंबानी की 44.7 फीसदी हिस्सेदारी बनती है। अब 27,630 करोड़ रुपये का 44.7 फीसदी 12,351 करोड़ रूपये हुए। जो प्रत्येक महीने के 1029 करोड़ रुपये बनते हैं। एक दिन के 34 करोड़, एक मिनट के 1.4 करोड़ और एक मिनट के 2.35 लाख रुपये हो जाते हैं।