
State Bank of India
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने सर्विस चार्ज में नए नियम लागू करने जा रहा है जो 1 जून से प्रभावी हो जाएंगे। SBI के नए नियम आम लोगों पर भारी पड़ते दिख रहे हैं।
अगर आपका खाता भी स्टेट बैंक में है तो आपको नए नियमों के बारे में जानना बहुत जरुरी है। क्योंकि अब आगे से एसबीआई से जुड़ी कुछ सेवाओं के लिए ज्यादा पैसों का भुगतान करना पड़ सकता है।
नोट बदलने पर लगेगा पैसा:
1 जून के बाद जब भी आप बैंक में अपने फटे हुए पैसे बदलवाने जाएंगे तो एसबीआई बैंक 2 से लेकर 5 रुपए तक का शुल्क वसूलेगा। पर इसके लिए नोटों की संख्या 20 से ज्यादा हो या 5000 रुपए से कीमत ज्यादा हो, तभी आपसे शुल्क लिया जाएगा।
4 बार से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन पर शुल्क:
1 जून के बाद से आप अपने एटीएम कार्ड से 4 बार से ज्यादा कैश विदड्रॉल कर सकते हैं। अगर इससे ज्यादा बार करेंगे तो प्रति ट्रांजैक्शन 20 रुपए देने होंगे। साथ ही इस पर अलग से सर्विस चार्ज भी लिया जाएगा।
इसके अलावा नए नियमों में ये भी है कि एसबीआई के एटीएम से अतिरिक्त लेनदेन पर आपको 10 रुपए देने होंगे। साथ ही अगर आप दूसरे बैंक के एटीएम से एक्स्ट्रा ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको इसके लिए हर ट्रांजैक्शन पर 20 रुपए का चार्ज देना होगा।
Published on:
29 May 2017 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
