
आगामी महीने से महंगाई की नई किश्त के लिए तैयार रहें। कई प्रकार के शुल्क बढ़ने जा रहे हैं और कई मोर्चों पर महंगाई टैक्स और दूसरे कारणों से नए सिरे से भड़क सकती है। आइए आपको बताते हैं कि जुलाई से कैसे महंगाई और भड़कने जा रही है।
जुलाई आधार पैन लिंकिंग पर दोगुना शुल्क देय
कानूनन अब आधार-पैन को लिंक करना अनिवार्य है। आधार-पैन लिंकिंग की तारीख 31 मार्च को खत्म हो चुकी है। लेकिन नई व्यवस्था के साथ सरकार ने पैन कार्ड और आधार कार्ड को जुर्माने से जोड़ने की आखिरी तारीख 30 जून 2022 तय की है। 500 रुपये के जुर्माने के साथ 30 जून तक 500 रुपये। अगर आप 1 जुलाई 2022 के बाद पैन को आधार से लिंक करते हैं तो आपको 1000 रुपये का जुर्माना भरना होगा।
अब व्यापार उपहार पर भी टीडीएस
सोशल मीडिया के इस जमाने में यदि आप एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और विभिन्न उत्पाद कंपनियां आपको उपहार के रूप में उपहार देती हैं, या आप एक डॉक्टर हैं जिन्हें दवा कंपनियां नमूने देती हैं, तो आप अब टीडीएस के तहत हैं। 1 जुलाई 2022 से व्यापार से मिले उपहारों पर 10% की दर से टीडीएस देना होगा। यहां शर्त यह है कि अगर इन्फ्लुएंसर कंपनी द्वारा दिए गए गैजेट या अन्य उत्पाद को वापस कर देता है, तो उन्हें यह टैक्स नहीं देना होगा।
आपके डेबिट और क्रेडिट कार्ड का डेटा रहेगा सुरक्षित
आज कमोबेश हर शहरी आदमी प्लास्टिक मनी का उपयोग करता है। यदि आप भी क्रेडिट या डेबिट कार्ड उपयोगकर्ता हैं और ई-कॉमर्स पर खरीदारी करते हैं, तो 1 जुलाई से आपकी डेटा सुरक्षा में बदलाव होने जा रहा है। अब पेमेंट गेटवे, मर्चेंट, पेमेंट एग्रीगेटर और अधिग्रहण करने वाले बैंक कार्ड के विवरण को सहेज नहीं पाएंगे। इससे आम उपभोक्ता का डाटा सुरक्षित रहेगा।
क्रिप्टो निवेश पर टीडीएस
क्रिप्टो करेंसी सेक्टर में भारी उथल-पुथल के बावजूद बड़ी संख्या में लोग इसमें निवेश कर रहे हैं। क्रिप्टो बाजार के अनुसार, भारत में 90 मिलियन से अधिक क्रिप्टो निवेशक हैं। नए बदलावों के तहत 1 जुलाई, 2022 से अगर आपने 1 साल में क्रिप्टोकरेंसी में 10,000 रुपये से ज्यादा का ट्रांजैक्शन किया है तो आपको एक फीसदी टीडीएस देना होगा। आयकर विभाग ने वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (वीडीए) के लिए टीडीएस के प्रकटीकरण मानदंडों को अधिसूचित किया है। सभी एनएफटी या डिजिटल मुद्राएं इसके दायरे में आएंगी।
केवाईसी के बिना डीमैट निष्क्रिय कर दिया जाएगा
1 जुलाई से शेयर बाजार में निवेश करने वाले कई लोगों के डीमैट खाते को बंद किया जा सकता है। 1 जुलाई से सभी डीमैट खातों के लिए केवाईसी अनिवार्य होगा। इसकी अंतिम तिथि 30 जून 2022 को समाप्त हो रही है। बता दें कि डीमैट खाते में शेयरों और प्रतिभूतियों को रखने की सुविधा दी जाती है।
बढ़ रही है दोपहिया वाहनों की कीमत
दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी कर रही है। कंपनी ने 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। लगातार बढ़ रही महंगाई और जिंसों की कीमतों में तेजी के प्रभाव को कम करने के लिए कंपनी ने यह फैसला लिया है। दोपहिया वाहनों की कीमतों में वृद्धि अलग- अलग मॉडल और बाजार की स्थिति के अनुसार तय की जाएगी।
सिलेंडर की बदल सकती है कीमत (LPG Gas Cylinder Price)
जुलाई से देश में सिलेंडर के दाम भी बदल सकते हैं। हर महीने की पहली तारीख को तेल विपणन कंपनियां रसोई गैस सिलेंड की कीमतों की समीक्षा करती है। उल्लेखनीय है कि घरेलू रसोई गैस की कीमतें टैक्स की वजह से एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग- अलग होती हैं।
Updated on:
28 Jun 2022 01:46 pm
Published on:
28 Jun 2022 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
