
indian railways
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कारण रेलवे सेवा अभी पूरी तरह से संचालित नहीं हो पाई है। कोरोना के मामलों में कमी होने के बाद से धीरे-धीरे रेलवे स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का संचालन चरणबद्ध तरीके से कर रहा है।
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (NWR) की तरह अब नॉर्दर्न रेलवे की ओर से लोकल यात्रियों को बड़ी राहत देने का निर्णय लिया गया है।
तीन सितंबर से शुरू की जाएगी सेवा
नॉर्दन रेलवे में कोरोना के कारण बंद पड़ी मासिक पास सेवा (Monthly Season Ticket) को दोबारा से शुरू किया जा रहा है। नॉर्दन रेलवे की ओर से इस सेवा को तीन सितंबर से शुरू किया जा रहा है। इसका लाखों यात्रियों को बड़ा लाभ मिल सकेगा। इस संबंध में रेलवे की ओर से सर्कुलर (Circular) जारी करा गया है। इससे संबंधित 56 ट्रेनों की सूची जारी की गई है।
वहीं दक्षिणी रेलवे ने तत्काल प्रभाव से उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए कोरोना प्रतिबंधों में और ढील देने का ऐलान किया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में छात्र समेत सभी श्रेणी की यात्रा करने वाले लोगों को हर प्रकार के टिकट जारी किए जाएंगे।
Published on:
02 Sept 2021 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
