
सिम्प्लीफाई पॉवर कंपनी के को-फाउंडर विक्रम बेरी। (फोटो: सोशल मीडिया.)
Vikram Berry Arrested: अक्सर हम फिल्मों में देखते हैं कि कोई अमीर आदमी अपनी महंगी गाड़ी लेकर निकलता है, नशा करता है और फिर तबाही मचा देता है। लेकिन अमेरिका के कैलिफोर्निया में जो कुछ हुआ, वह कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि हकीकत थी। इस पूरी घटना के केंद्र में हैं भारतीय मूल के एक करोड़पति विक्रम बेरी (Vikram Berry)। उन्होंने अपनी टेस्ला कार (Tesla Rampage) और अजीबोगरीब हरकतों से पुलिस और वहाँ मौजूद लोगों के पसीने छुड़ा दिए। आइए, जानते हैं कि उस रात हुआ क्या था।
सबसे पहले जान लेते हैं कि यह शख्स है कौन। 46 साल के विक्रम बेरी कोई आम आदमी नहीं हैं। वे ‘सिम्प्लीफाई पॉवर’ (SimpliPhi Power) नाम की एक बड़ी कंपनी के को-फाउंडर (सह-संस्थापक) और पूर्व सीईओ रह चुके हैं। उनकी कंपनी पोर्टेबल पावर सिस्टम बनाती है और इसका कारोबार करोड़ों में है। यानि पैसे की कोई कमी नहीं, रुतबा भी बड़ा। इस एक घटना ने उनकी सारी साख पर बट्टा लगा दिया। ध्यान रहे कि टेस्ला कारों की चर्चा वैसे भी होती रहती है, लेकिन इस बार कार की गलती नहीं, बल्कि उसे चलाने वाले ड्राइवर की गड़बड़ी थी।
यह घटना कैलिफोर्निया के पासो रोबल्स (Paso Robles) इलाके की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रम बेरी अपनी शानदार टेस्ला कार (Tesla Model Y) चला रहे थे। लेकिन वे होश में नहीं थे। उन पर आरोप है कि वे शराब या किसी नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे।
कहानी में ट्विस्ट तब आया जब उन्होंने एक वाइनरी (शराब बनाने वाली जगह) को निशाना बनाया। जिस वाइनरी का नाम सामने आया है, उसका नाम ‘बूकर वाइनयार्ड’ (Booker Vineyard) बताया जा रहा है। विक्रम बेरी को शायद लगा कि सिर्फ गाड़ी चलाना काफी नहीं है, कुछ “तूफानी” करना चाहिए।
पुलिस और चश्मदीदों के मुताबिक, विक्रम बेरी ने अपनी तेज़ रफ़्तार टेस्ला कार से वाइनरी के गेट और प्रॉपर्टी को टक्कर मारी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि नुकसान काफी हुआ। इस पर भी विक्रम यहीं नहीं रुके।
टक्कर मारने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसने सबको हैरान कर दिया। उन्होंने वाइनरी में लगी एक गैस पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह बेहद खतरनाक हो सकता था, क्योंकि गैस पाइपलाइन में धमाका होने से न सिर्फ वाइनरी खाक हो जाती, बल्कि आसपास के लोगों की जान भी जा सकती थी।
जब वहाँ अफरा-तफरी मची, तो पुलिस को बुलाया गया। कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल (CHP) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची। लेकिन विक्रम बेरी सरेंडर करने के मूड में बिल्कुल नहीं थे। उन्होंने पुलिस को भी खूब छकाया।
जानकारी के अनुसार उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बदसुलूकी की। इतना ही नहीं, जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी, तो उन्होंने भागने और हाथापाई करने की कोशिश भी की। नशे में धुत्त एक करोड़पति का यह ड्रामा काफी देर तक चलता रहा। आखिरकार पुलिस ने उन्हें काबू में किया और हथकड़ी पहनाई। विक्रम बेरी का यह ‘हॉलीवुड स्टाइल’ ड्रामा अब उनके गले की फाँस बन गया है। फ़िलहाल वह सैन लुइस ओबिस्पो काउंटी जेल में हैं और ज़मानत राशि भारतीय मुद्रा के हिसाब से सवा दो करोड़ रुपये के करीब है।
रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तारी के बाद विक्रम बेरी की मुश्किलें कम नहीं हुईं। उन पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें शामिल हैं:
आगजनी (Arson): जानबूझ कर आग लगाने की कोशिश करना एक बहुत बड़ा अपराध है।
वैंडलिज़्म (Vandalism): दूसरों की संपत्ति को नुकसान पहुँचाना।
DUI (Driving Under Influence): नशे की हालत में गाड़ी चलाना।
इन आरोपों के कारण उन्हें सैन लुइस ओबिस्पो काउंटी जेल (San Luis Obispo County Jail) में डाल दिया गया। हालांकि, अमेरिका के कानून के मुताबिक वह ज़मानत पर बाहर आ सकते हैं, लेकिन इस घटना से उनकी छवि पूरी तरह खराब हो गई है।
जैसे ही यह खबर बाहर आई, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। लोग हैरान हैं कि इतना पढ़ा-लिखा और सफल बिजनेसमैन ऐसी हरकत कैसे कर सकता है? कुछ लोग इसे “अमीरों के चोंचले” कह रहे हैं, तो कुछ इसे उनके मानसिक तनाव का नतीजा बता रहे हैं। लेकिन ज्यादातर लोग इस बात से खफ़ा हैं कि नशे में गाड़ी चला कर उन्होंने दूसरों की जान खतरे में डाली।
बहरहाल, विक्रम बेरी के लिए आगे की राह आसान नहीं है। अगर उन पर लगे आरोप कोर्ट में साबित हो जाते हैं, तो उन्हें लंबी जेल की सजा हो सकती है। इसके अलावा, वाइनरी को हुए नुकसान की भरपाई के लिए उन पर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है। उनकी कंपनी और प्रोफेशनल करियर पर भी इसका गहरा असर पड़ना तय है।
Updated on:
12 Dec 2025 09:55 pm
Published on:
12 Dec 2025 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
