18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटबंदी से 10-15 फीसदी सस्ती हुईं कारें, दिवाली से भी ज्यादा डिस्काउंट

जीरो डाउन पेमेंट स्कीम और बैंक से 100 फीसदी ऑन रोड फंडिंग के साथ-साथ अच्छे एक्सचेंज ऑफर्स भी मिल रहे हैं...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pritesh Gupta

Dec 20, 2016

Car Offers

Car Offers

नई दिल्ली. नोटबंदी के चलते ऑटो कंपनियों की सेल्स में हुई गिरावट का फायदा अब कार खरीदारों को मिलेगा। साल के अंत में कंपनियों ने कारों की कीमत 10 से 15 फीसदी तक कम की है। मारुति सुजुकी और हुंडाई जैसी बड़े मार्केट शेयर वाली कंपनियां अपने लोकप्रिय मॉडल्स पर अच्छा डिस्काउंट दे रही है, इनमें एलिट आई20 भी शामिल है। इसके अलावा जीरो डाउन पेमेंट स्कीम और बैंक से 100 फीसदी ऑन रोड फंडिंग के साथ-साथ अच्छे एक्सचेंज ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

दिवाली से ज्यादा है डिस्काउंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार विक्रेता इन दिनों दिवाली से भी ज्यादा डिस्काउंट देकर ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि नए साल से पहले स्टॉक्स खत्म कर सकें।

मॉडलअभी छूटदिवाली पर
सेलेरियो (पेट्रोल)20 हजार12 हजार
स्विफ्ट15 हजार6-9 हजार
डिजायर10-11 हजार5-6 हजार
आई1050 हजार तक35-40 हजार
एलिट आई2010-15 हजार--

70-80 फीसदी कम हुए ग्राहक

2016 में हुंडाई ने रिकॉर्ड 5 लाख कारें बनाईं, जिनमें से करीब 4 लाख 60 हजार पहले से पहले से मार्केट में हैं। अब कंपनी बची हुई कारों को बेचने की कोशिश में है। सियाम के मुताबिक, 'कई डीलर्स ने ग्राहकों की संख्या में 70 से 80 फीसदी तक की कमी दर्ज की है। ग्रामीण इलाकों में खासतौर पर असर ज्यादा देखने को मिला है।'