13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब घर बैठे ऑनलाइन मंगवाए फ्रेश फल-सब्जी

आरएसएनडी समूह ने फ्रेशफलसब्जी नाम से यह उद्यम शुरू किया है। इसका आगाज दिल्ली के तीन इलाकों पश्चिमी, उत्तरी तथा उत्तर पश्चिम दिल्ली से हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Kumar

Apr 09, 2015

देश में पहली बार ऑनलाइन या फोन पर फलों और सब्जियों की खरीददारी का विकल्प भी उपलब्ध हो गया है जिसका फायदा उन लोगों को मिलेगा जो अच्छा और पौष्टिक खाना चाहते तो हैं, लेकिन सब्जी खरीदने के लिए बाजार तक जाने या वहां मोलभाव के लिए उनके पास समय नहीं है।

आरएसएनडी समूह ने फ्रेशफलसब्जी नाम से यह उद्यम शुरू किया है। इसका आगाज दिल्ली के तीन इलाकों पश्चिमी, उत्तरी तथा उत्तर पश्चिम दिल्ली से हुआ है। कंपनी की अभिकल्पना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विनोद बंसल ने बताया कि लोग 011-41114222 पर फोन कर या फ्रेशफलसब्जीडॉटकॉम पर लॉगिन कर अपना ऑर्डर बुक करा सकते हैं।

डिलीवरी ऑर्डर बुक कराने के एक दिन बाद होगी और डिलवरी का तीन घंटे का अंतराल ग्राहक स्वयं चुन सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑर्डर बुक कराने के बाद अगले दिन सुबह मंडी से खरीदकर और पैककर डिलीवरी की जाएगी ताकि फलों और सब्जियों की ताजगी से समझौता नहीं करना पड़े।

छोटे पर्दे की अदाकारा साक्षी तंवर को कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। अगले पांच साल में कंपनी ने 100 करोड़ रुपए के निवेश के साथ पूरे देश में अपना कारोबार फैलाने का लक्ष्य रखा है।

मार्च 2016 तक पूरी दिल्ली और अप्रैल 2016 तक पूरे एनसीआर में यह सुविधा उपलब्ध कराने की कंपनी की कोशिश होगी। बंसल ने बताया कि 249 रुपए या इससे ज्यादा के ऑर्डर पर डिलीवरी के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा, जबकि इससे कम के ऑर्डर पर 25 रुपए का शुल्क लगेगा। भुगतान नकद, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जाएगा।