6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले दो महीनों में IPO की रहेगी बहार, 30 कंपनियां जुटाएंगी 45,000 करोड़ रुपया

अगले दो महीने में कम से कम 30 कंपनियां आइपीओ के जरिए लगभग 45 हजार करोड़ रुपया जुटाने की तैयारी कर रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Sep 27, 2021

नई दिल्ली। खुदरा निवेशकों को अक्टूबर-नवंबर के त्योहारी सीजन में मोटा मुनाफा कमाने के कई मौके मिलने वाले हैं। अगले दो महीने में कम से कम 30 कंपनियां आइपीओ लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।

ये कंपनियां आईपीओ के जरिए 45 हजार करोड़ रुपए से अधिक जुटाने की योजना पर काम कर रही हैं। इनमें अधिकतम टेक्नोलॉजी आधारित कंपनियां हैं। शेयर बाजार अभी ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं। अधिकतर कंपनियां बाजार में जारी इस तेजी का फायदा उठाने की फिराक में हैं। विदेशी निवेशकों ने सितंबर 2021 में 21,875 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

यह भी पढ़ें : सरकार का बड़ा फैसला, बिना टेस्टिंग नहीं बिक सकेंगी विदेशी डिवाईसेज

इन कंपनियों के आईपीओ होंगे लॉन्च
मौजूदा डेटा के अनुसार जो कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली हैं, उनके पॉलिसीबाजार, एमक्योर फार्मा, नायका, सीएमएस इन्फो सि. मोबिक्विक, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल, इक्सिगो, सैफायर फूड्स, फिनकेयर एसएफबी, स्टरलाइट पावर, रेटगेन ट्रैवल टेक, सुप्रिया लाइफसाइंस प्रमुख हैं। इनमें से हरेक कंपनी की अपनी स्ट्रैन्थ्स और कमियां हैं।

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card : अब स्थानीय भाषा में आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर ऐसे करें अपडेट

2021 में सर्वाधिक रिटर्न देने वाले आइपीओ
इस वर्ष कई कंपनियों ने अपने आईपीओ जारी किए हैं जिनमें सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली कंपनियों में लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स (320 प्रतिशत लाभ), नुरेका लिमिटेड (305 प्रतिशत लाभ), ईजीट्रिप प्लानर्स (217 प्रतिशत लाभ), स्टोवक्राफ्ट (147 प्रतिशत लाभ) तथा एमटीआर टेक (146 प्रतिशत लाभ) टॉप पर रही हैं।