scriptखो गया है PAN Card तो घबराएं नहीं, नई वेबसाइट से ऐसे डाउनलोड करें e-Pan | pan card is lost you can download e pan from the new website | Patrika News

खो गया है PAN Card तो घबराएं नहीं, नई वेबसाइट से ऐसे डाउनलोड करें e-Pan

locationनई दिल्लीPublished: Aug 29, 2021 02:25:21 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

आजकल बैंक समेत इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने आदि कामों के लिए पैन कार्ड बेहद जरूरी है। मगर कई बार बहुत से लोगों का पैन कार्ड गलती से खो जाता है। ऐसे में आपको कई मुश्किल हो सकती है।

PAN Card

PAN Card

नई दिल्ली। किसी भी तरह के वित्तीय लेन-देन में PAN कार्ड सबसे जरूरी होता है। आजकल बैंक समेत इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने आदि कामों के लिए पैन कार्ड बेहद जरूरी है। मगर कई बार बहुत से लोगों का पैन कार्ड गलती से खो जाता है। ऐसे में आपको कई मुश्किल हो सकती है। सबसे पहले तो आपको अपने ओरिजनल पैन कार्ड खोने की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाए। इसके बाद ही आप पैन कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

घर बैठे डाउनलोड करें ई-पैन कार्ड:—
अगर आपका पैन कार्ड कहीं गुम हो जाए तो कई काम रुक सकते हैं। हालांकि, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आयकर विभाग ने हाल ही में एक नई वेबसाइट लॉन्च की है। जिसके जरिए आप घर बैठे मिनटों में अपना ई-पैन (e-PAN) डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: RBI के गवर्नर का ऐलान, दिसंबर के अंत तक पहला डिजिटल करेंसी ट्रायल प्रोग्राम लॉन्च होगा

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं ई-पैन :—
1. ई-पैन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट पर लॉग इन करें।
2. इसके बाद अब ‘Instant E PAN’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब ‘New E PAN’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद अपना पैन नंबर दर्ज करें।
5. अगर आपको पैन नंबर याद नहीं है, तो आप आधार नंबर लिख दें।
6. यहां कई नियम और शर्तें दी गई होंगी, इन्हें ध्यान से पढ़कर ‘Accept’ पर क्लिक करें।
7. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इस ओटीपी को डालें।
8. अब ‘Confirm’ पर क्लिक कर दें।
9. कंफर्म करते ही आपकी ईमेल आइडी पर पैन पीडीएफ फॉर्मैट में आ जाएगा। यहां से आप अपना ‘e-Pan’ डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Post Office PPF Scheme: हर रोज 70 रुपए जमा करने से मैच्योरिटी पर मिलेगा लाखों का फंड

कितनी चुकानी होगी कीमत :—
अपने देश के अंदर नए या डुप्लीकेट PAN कार्ड के लिए आपको 93 रुपये + 18 प्रतिशत GST के हिसाब से 110 रुपए चुकाने होंगे। अगर पैन कार्ड विदेश में चाहिए मंगवाना है तो इसके लिए आपको 1011 रुपए चुकाने होंगे, जिसमें GST डिस्पैच चार्ज वगैरह शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो