
इलेक्ट्रॉनिक उपभोक्ता वस्तुएं बनाने वाली कंपनी पैनासोनिक ने 4 जी स्मार्टफोन एलुगा एल 4 जी सोमवार को पेश करने की घोषणा की जिसकी कीमत 12,990 रुपए है।
पैनासोनिक इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष शर्मा ने इस स्मार्टफोन को पेश करने की घोषणा करते हुए बताया कि एक जीबी रैम के साथ 64 बाइट 1.2 गीगा हर्टर्ज क्वालकोम स्नैपड्रैगन क्वाड कोर प्रोसेसर पर आधारित इस 4 जी स्मार्टफोन में पांच इंच का गोरिल्ल ग्लास है और यह बहुत हल्का एवं 6.1 मिलीमीटर पतला है।
इसमें आठ मेगापिक्सल का रियर कैमरा और पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो सेल्फी को बेहतर तरीके से लेने में सक्षम है। शर्मा ने कहा कि इसमें कोई भी फाइल और फिल्म आधे समय में डाउनलोड किया जा सकता है।
सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना और टीवी बिना किसी व्यवधान के देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ने एलुगा एल के पेश करने के साथ ही नए फीचर के साथ उत्पाद निर्माण में एक बड़ी छलांग लगाई है।
Published on:
05 May 2015 02:05 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
