बाबा रामदेव की ओर लॉन्च स्वदेशी मैगी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) के नोटिस के बाद बाबा रामदेव ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा है। बता दें कि एफएसएसएआई ने बिना इजाजत मैगी को मार्केट में उतारने पर बाबा रामदेव के खिलाफ नोटिस जारी किया है।
बाबा रामदेव ने शनिवार को मीडिया के सामने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा। साथ ही उन्होंने कहा कि पांच दिन के भीतर वह अपना जवाब एफएसएसएआई को दे देंगे।
15 दिन के भीतर देना होगा जवाब
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद को नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है। एफएसएसएआई ने नोटिस में लिखा कि बिना अनुमति आटा नूडल्स बाजार में कैसे उतारे गए। इसके अलावा एक नोटिस आकाश गंगा योग को भी भेजा गया है।
स्वदेशी मैगी को लेकर गहराया विवाद
गौरतलब है कि बीते सोमवार को ही पतंजलि आयुर्वेद ने आटा नूडल्स को बाजार में उतारा था, जिसका मुकाबला नेस्ले के मैगी ब्रांड से है। नेस्ले की मैगी पांच माह के प्रतिबंध के बाद हाल ही में बाजार में आई है। वहीं बाबा रामदेव का कहना था कि उन्होंने लाइसेंस लिया है और कोई भ्रम हुआ है जिसे सुलझा लिया जाएगा।