
Peloton Interactive company hid dangerous treadmill defect, now must pay ₹154 crore in fines
व्यायाम उपकरण (exercise equipment) बनाने वाली कंपनी पेलोटन इंटरएक्टिव ने अपने ट्रेडमिल की खतरनाक खराबी को जानकारी के बाद भी छुपाया, जिसके कारण 1 बच्चे की मौत हो गई है और कई लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। इस मामले की जांच कर रहे अमरीकी उपभोक्ता उत्पाद सुरक्षा आयोग (CPSC) ने पाया है कि पेलोटन इंटरएक्टिव ने 150 से अधिक शिकायतों के बाद भी इसपर ध्यान नहीं दिया। इसके साथ ही इसके बारे में आयोग को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दिया, जिसके कारण आयोग ने ट्रेडमिल की खतरनाक खराबी छुपाने वाली कंपनी पेलोटन इंटरएक्टिव पर 19 मिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी में लगभग 154 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।
ट्रेडमिल की खतरनाक खराबी के कारण लोगों की हड्डियां टूटने सहित गंभीर चोटें आ रही थी, जिसके बाद 5 मई 2021 को पेलोटन इंटरएक्टिव और अमरीकी उपभोक्ता उत्पाद सुरक्षा आयोग ने संयुक्त रूप से ट्रेडमिल को रिकॉल करने की घोषणा की थी।
रिकॉल के बाद भी पेलोटन ने जानबूझकर ट्रेडमिल का किया प्रचार
CPSC के अनुसार पेलोटन इंटरएक्टिव कंपनी ने ट्रेडमिल के रिकॉल के बाद भी जानबूझकर प्रचार किया, जिसमें श्रमिकों और डिलीवरी सर्विस देने वाले लोगों ने 38 ट्रेडमिलों का यूज किया। इसके कारण CPSC ने पेलोटन को अगले 5 साल तक एनुअल कंप्लायंस रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।
ग्राहकों की सुरक्षा व भलाई के लिए प्रतिबद्ध पेलोटन
पेलोटन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि वह अपने प्रोडक्ट की निरंतर वृद्धि और अपने ग्राहकों की सुरक्षा व भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही लोगों की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए पेलोटन ने CPSC के साथ सहयोग जारी रखने का भरोषा दिया है।
यह भी पढ़ें: केरल में फूड पॉइजनिंग से नर्स की मौत: 429 होटलों का निरीक्षण, 40 को किया बंद और 62 पर जुर्माना
Published on:
06 Jan 2023 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
