16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राकेश झुनझुनवाला की कंपनी ‘अकासा एयरलाइन्स’ के यात्रियों की निजी जानकारी हुई लीक

राकेश झुनझुनवाला की कंपनी अकासा एयरलाइन्स के यात्रियों की निजी जानकारी लीक हो गई है, जिसमें नाम, लिंग, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर सहित अन्य जानकारियां शामिल हैं। अकासा एयरलाइन्स को इसी महीने 7 अगस्त से शुरू किया गया था।  

less than 1 minute read
Google source verification
personal-information-of-passengers-of-rakesh-jhunjhunwala-s-company-akasa-airlines-leaked.jpg

Personal information of passengers of Rakesh Jhunjhunwala's company Akasa Airlines leaked

देश की सबसे नई 'अकासा एयरलाइन्स' के यात्रियों की निजी जानकारी लीक हो गई है। एयरलाइन ने ईमेल के जरिए इसके बारे में यात्रियों को सूचना दी है। इसके साथ ही साइबर सुरक्षा खतरों को संभालने वाले 'भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम ' (CERT-In) को भी अकासा एयरलाइन्स ने सूचना दी है। CERT-In इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आती है, जो साइबर सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए काम करती है।

आकाला एयरलाइन्स ने अपने यात्रियों को मेल करते हुए बताया है कि अकासा एयरलाइन्स में लॉगिन और साइन-अप करने वाले कुछ यूजर्स का डेटा लीक हो गया है, जिसमें नाम, लिंग, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर शामिल है। हालांकि 'अकासा एयरलाइन्स' ने इमेल में कहा है कि किसी के यात्रा, यात्रा से संबंधित डेटा और पेमेंट से जुड़ी जानकारी लीक नहीं हुई है।


शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का इसी महीने 14 अगस्त को निधन हो गया है, जिन्होंने अपने निधन से ठीक एक हफ्ते पहले 7 अगस्त को अकासा एयरलाइन्स की शुरूआत की थी। उन्होंने अकासा एयरलाइन्स के जरिए सबसे सस्ते हवाई यात्रा की सुविधा देने का वादा किया था।


अकासा एयरलाइन्स की ओर से कहा गया है कि हमने हैकर्स की "अनधिकृत पहुंच" को रोक दिया है। इसके साथ ही भविष्य में इस तरह के हमलों से बचने के लिए हम अपने सिस्टम को मजबूत कर रहे हैं। इसके साथ ही यात्रियों को भेजे इमेल में अकासा एयरलाइन्स ने कहा कि हम आपको इसके बारे में जानकारी देते हुए संभावित फ़िशिंग हमलों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह करते हैं।

यह भी पढ़ें: 'असफलता के लिए तैयार': अकासा एयरलाइंस पर पूछे जाने पर राकेश झुनझुनवाला ने दिया जवाब, Tatas ग्रुप को बताया था दूसरा रोल मॉडल