
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन पर 6,500 रुपये+टैक्स प्रोसेसिंग फीस के रूप में ले रहा है।
Personal Loan EMI Calculator: लाइफ में कभी न कभी हमें पैसों की अचानक जरूरत पड़ ही जाती है। चाहे वह मेडिकल इमरजेंसी हो, जॉब चली गई हो या वित्तीय संकट की स्थिति हो, तत्काल पैसों की जरूरत पड़ने पर पर्सनल लोन काफी मदद करता है। लेकिन पर्सनल लोन सबसे अधिक ब्याज दर वाला लोन होता है। इसलिए जब कोई दूसरा रास्ता न दिखे, तब ही पर्सनल लोन लेना चाहिए। अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थानों की पर्सनल लोन पर ब्याज दर अलग-अलग होती है। लोन लेने से पहले आपको मार्केट सर्वे कर लेना चाहिए और जहां सबसे कम ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस हो, वहां से लोन लेना चाहिए।
एचडीएफसी बैंक देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। यह बैंक कम ब्याज दर वाले पर्सनल लोन के लिए जाना जाता है। एचडीएफसी बैंक इस समय पर्सनल लोन पर 10.90 फीसदी से 24 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन पर 6,500 रुपये+टैक्स प्रोसेसिंग फीस के रूप में ले रहा है। आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा, आपको पर्सनल लोन पर उतनी कम ब्याज दर ऑफर हो सकती है।
अगर आप एचडीएफसी बैंक से 10.90% ब्याज दर पर 5 साल के लिए 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेते हैं, तो आपको हर महीने 10,846 रुपये EMI के रूप में चुकाने होंगे। इस लोन में आप 5 साल में कुल 1,50,778 रुपये ब्याज चुकाएंगे। अगर आप यह लोन 3 साल के लिए लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 16,346 रुपये की बनेगी। अब आप 3 साल में कुल ब्याज 88,445 रुपये चुकाएंगे।
बैंक आपको पर्सनल लोन पर जितनी अधिक ब्याज दर देगा, आपकी मंथली ईएमआई में उतना इजाफा होता जाएगा। इसके अलावा ईएमआई की रकम लोन की अवधि पर भी निर्भर करती है। आपकी लोन अवधि अधिक होगी तो मंथली ईएमआई की रकम कम होगी। वहीं, लोन अवधि घटने पर मंथली ईएमआई की रकम बढ़ जाएगी।
Updated on:
30 Jul 2025 02:10 pm
Published on:
30 Jul 2025 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
