नई दिल्ली। 17 अक्टूबर यानी गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन स्थिरता देखने को मिली है। यानी आज एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि रविवार और सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रखे गए थे। उसके बाद मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती देखने को मिली थी। अब एक बार फिर से लगातार दो दिनों तक कीमतों को स्थिर रखा गया है। जानकारों की माने तो इंटरनेशनल मार्केट में इस दौरान क्रूड ऑयल के दाम में इजाफा देखने को मिला है। जिसकी वजह से राहत नहीं दी जा रही है। पहले बात पेट्रोल की करें तो आज देश के चारों महानगरों नई दिल्ली में 73.27, कोलकाता में 75.92, मुंबई 78.88 औैर चेन्नई में 76.09 चुकाने होंगे। वहीं डीजल के दाम नई दिल्ली में 66.41, कोलकाता में 68.77, मुंबई 69.61 औैर चेन्नई में 70.15 रुपए प्रति लीटर चुकाने होंगे।