
पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं। (PC: Pixabay)
Petrol-Diesel Price: पाकिस्तान में जनता पहले ही महंगाई से परेशान थी और अब वहां की सरकार ने आवाम को तगड़ा झटका दिया है। पाक सरकार ने बुधवार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी इजाफा किया है। जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले दो हफ्ते के लिए ये दाम बढ़ाए गये हैं। पाकिस्तान के वित्त विभाग ने मंगलवार रात एक स्टेटमेंट जारी कर बढ़ी हुई कीमतों की सूचना दी।
कीमतों में ताजा बढ़ोतरी से पाकिस्तान में पेट्रोल का भाव 5.36 पाकिस्तानी रुपये बढ़कर 272.15 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, हाई स्पीड डीजल के रेट को 11.37 पाकिस्तानी रुपये बढ़ाकर 284.35 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। पिछले कुछ हफ्तों में यह तीसरी बार है, जब पाकिस्तान में फ्यूल की कीमतें बढ़ी हैं। पाकिस्तान की ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी (OGRA) और दूसरे संबंधित मंत्रालयों की रिकमंडेशन पर फ्यूल की कीमतों को बढ़ाया गया है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से पाकिस्तानी आवाम पर महंगाई का बोझ बढ़ गया है। पेट्रोल का यूज मोटरसाइकिल, रिक्शा और छोटी कारों में होता है, जिससे आम लोग प्रभावित हो रहे हैं। वहीं, डीजल महंगा होने से वस्तुओं के दाम भी बढ़ जाएंगे। हाई स्पीड डीजल ट्रांसपोर्टेशन और एग्रीकल्चर सेक्टर में काफी यूज होता है।
भारत में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इस समय पेट्रोल 94.72 रुपये लीटर मिल रहा है। मुंबई में यह 104.21 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 103.94 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में 107.41 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 100.85 रुपये प्रति लीटर और बैंगलोर में 99.84 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। डीजल की बात करें, तो यह दिल्ली में 87.62 रुपये लीटर मिल रहा है। इसके अलावा, मुंबई में डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में 95.65 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 90.76 रुपये प्रति लीटर, बैंगलोर में 85.93 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 92.43 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
Published on:
16 Jul 2025 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
