
Petrol Diesel Price Today Delhi Kolkata Mumbai Chennai 17th Jan 2020
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के बड़े महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।। यह लगातार दूसरा दिन जब है पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में 14 और डीजल की कीमत में औसनत 16 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल बढऩे संभावना दिखाई दे रही है। इसका कारण अमरीका चीन ट्रेड डील। दोनों देशों के बीच हालात सामान्य होने से क्रूड ऑयल की डिमांड में इजाफा होगा। उत्पादन कम और डिमांड ज्यादा होने के बाद क्रूड ऑयल के दाम बढ़ेंगे। आइए आपको भी बताते हैं कि आज आपको पेट्रोल और डीजल के दाम कितने चुकाने होंगेज्
पेट्रोल की कीमत में कटौती
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 75.41, 78 और 81 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद यहां पर दाम 78.34 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आने वाले दिनों में पेट्रोल के दाम में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है।
डीजल 16 पैसे प्रति लीटर सस्ता
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में औसतन 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 71.13, 72.11, और 72.67 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद यहां पर दाम 68.77 रुपए प्रति लीट र हो गए हैं। आपको बता दें कि आने वाले दिनों में डीजल की कीमत में और भी कटौती होने की संभावना है।
Updated on:
17 Jan 2020 06:36 am
Published on:
17 Jan 2020 06:35 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
