scriptPetrol Diesel Price Hiked Again : 14 दिनों में करीब 9 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, राजस्थान में पेट्रोल के दाम अब 121 रुपए 17 पैसे प्रति लीटर | Petrol diesel prices hiked by 40 paise check latest fuel rate | Patrika News
कारोबार

Petrol Diesel Price Hiked Again : 14 दिनों में करीब 9 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, राजस्थान में पेट्रोल के दाम अब 121 रुपए 17 पैसे प्रति लीटर

Petrol Diesel Price Hike: पेट्रोल और डीजल के दामों में लगी आग कब बुझेगी और महंगाई से कब राहत मिलेगी, आज ये सवाल हर जुबान पर बना हुआ है। पिछले 14 दिनों ही राजस्थान में पेट्रोल और डीजल 8 से 9 रुपए महंगा हो चुका है। कच्चे तेल के दामों में गिरावट के रुझान के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम रोज बढ़ाए जा रहे हैं।

Apr 04, 2022 / 07:54 am

Swatantra Jain

today_petrol.jpg

Petrol Diesel Price Today Delhi Kolkata Mumbai Chennai 30th Aug 2020

Petrol Diesel Price Hike: भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी लगातार जारी है। क्रूड के दामों में पिछले दिनों गिरावट के बाद भी पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 14 दिनों में ही पेट्रोल डीजल की कीमतें 12वीं बार बढ़ चुकी है। जयपुर में पेट्रोल के दामों में 44 पैसे की बढ़ोतरी की गई है और डीजल के डीजल के दामों में 41 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद जयपुर में पेट्रोल के दाम 116 रुपए 27 पैसे प्रति लीटर हो चुके हैं और डीजल के दाम 99 रुपए 29 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं। पिछले 14 दिनों में ही जयपुर में पेट्रोल के दाम बढ़े 9 रुपए 21 पैसे बढ़े हैं और पिछले 14 दिनों में ही जयपुर में डीजल के दाम 8 रुपए 57 पैसे बढ़े हैं।
हाइलाइट्स
पेट्रोल और डीजल के दाम पूरी तरह से बेकाबू
पिछले 14 दिनों में 12वीं बार हुई पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी
पेट्रोल के दामों में 44 पैसे की बढ़ोतरी
डीजल के दामों में 41 पैसे की बढ़ोतरी

राजस्थान में स्थिति
जयपुर में 116 रुपए 27 पैसे हुए पेट्रोल के दाम
जयपुर में 99 रुपए 29 पैसे हुए डीजल के दाम
पिछले 14 दिनों में जयपुर में पेट्रोल के दाम बढ़े 9 रुपए 21 पैसे
पिछले 14 दिनों में जयपुर में डीजल के दाम बढ़े 8 रुपए 57 पैसे
श्रीगंगानगर में अब पेट्रोल के दाम हुए 121 रुपए 17 पैसे प्रति लीटर
श्रीगंगानगर में अब डीजल के दाम हुए 103 रुपए 71 पैसे प्रति लीटर
सीएनजी के दाम भी 15 रुपए प्रति लीटर तक बढ़े
राजस्थान के श्रीगंगानगर में तो अब पेट्रोल के दाम अब 121 रुपए 17 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं और डीजल के दाम 103 रुपए 71 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं। बता दें पिछले दिनों एलपीजी, सीएनजी सभी के दामों में बढोतरी की गई है। इस तरह से महंगाई अब पूरी तरह से बेकाबू होती जा रही है।

एक अप्रेल को कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 253 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। सीएनजी के दामों में भी सप्ताह में तीन बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। राजस्थान में अब टोरेंट के स्टेशनों पर सीएनजी भी 75 रुपए प्रति किलो हो गई है। साल के शुरुआत में सीएनजी के दाम करीब 60 रुपए प्रति किलो के आस-पास बने हुए थे। पिछले एक सप्ताह में ही सीएनजी के दामों में अलग-अलग कंपनियों ने 2 से तीन रुपए बढ़ाए हैं।
देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

दिल्ली

पेट्रोल- 103.81 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 95.07 रुपये प्रति लीटर

मुंबई
पेट्रोल- 118.83 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 103.07 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई
पेट्रोल- 109.34 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 99.42 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता
पेट्रोल- 113.45 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 98.22 रुपये प्रति लीटर

Home / Business / Petrol Diesel Price Hiked Again : 14 दिनों में करीब 9 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, राजस्थान में पेट्रोल के दाम अब 121 रुपए 17 पैसे प्रति लीटर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो