कारोबार

PM Internship-2 में 7 लाख स्टूडेंट्स का रखा है टार्गेट, पहले 45,000 रुपए तक मिला था स्टाइपेंड, इस बार स्कीम में हुए हैं बदलाव

PM Internship-2: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के पहले पायलट चरण में कई इंटर्न्स को 40,000 से 45,000 रुपए तक का स्टाइपेंड मिला था। वहीं, औसत स्टाइपेंड 15,000 रुपये रहा था।

2 min read
Jul 22, 2025
पीएम इंटर्नशिप-2 स्कीम एक अगस्त से शुरू होगी। (PC: Pixabay)

PM Internship-2: केंद्र सरकार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का दूसरा पायलट चरण 1 अगस्त 2025 से शुरू करने जा रही है। दूसरे चरण के लिए सरकार का लक्ष्य वर्ष 2025-26 में 7 लाख छात्रों को देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर मुहैया करना है, जो कि पहले चरण की तुलना में लगभग छह गुना अधिक है। यह योजना देश के युवाओं को व्यावहारिक अनुभव देने और एमएसएमई सेक्टर की उत्पादकता को बढ़ाने के उद्देश्य से लाई गई है।

ये भी पढ़ें

युवाओं को मिलेगा बड़ा मौका, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का बड़ा दायरा, CSR कंपनियां होंगी शामिल

योजना में किये गए कई बदलाव

पहले पायलट चरण में अपेक्षा के अनुरूप भागीदारी नहीं मिली थी, जिसके बाद योजना में कई बदलाव किए गए हैं, ताकि छात्रों और कंपनियों की भागीदारी बढ़ाई जा सके। अब यह योजना साल भर लागू रहेगी, जिससे छात्र अपनी सुविधा के अनुसार इंटर्नशिप कर सकेंगे। साथ ही स्थानीय स्तर पर इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे, ताकि छोटे शहरों और गांवों के छात्र भी इससे लाभ उठा सकें।

45,000 रुपए तक मिला स्टाइपेंड

योजना के पहले चरण में 60,000 से ज्यादा उम्मीदवारों को 82,000 से ज्यादा इंटर्नशिप के प्रस्ताव दिए गए थे। इनमें से 28,000 ने इंटर्नशिप के प्रस्ताव स्वीकार किए और 8,700 उम्मीदवार ही इंटर्नशिप में शामिल हुए। पहले पायलट चरण में कई इंटर्न्स को 40,000 से 45,000 रुपए तक का स्टाइपेंड भी मिला। वहीं, औसत स्टाइपेंड 15,000 रुपये रहा।

पहले चरण में दिखी लेटलतीफी

पीएम इंटर्नशिप योजना के पहले चरण में आवेदन करने के 45 दिन के अंदर इंटर्न्स को हायर करने की योजना थी, पर कई कंपनियां इस डेडलाइन को पूरा नहीं कर पाईं। 22 अप्रेल को ही इसका रजिस्ट्रेशन खत्म हो गया था, लेकिन कंपनियां अभी तक हायरिंग कर रही हैं। हालांकि, छात्रों को मिलने वाला मासिक स्टाइपेंड उम्मीद से अधिक रहा। पहले चरण में इंटर्न्स को औसतन 15,000 रुपए का स्टाइपेंड मिला, जबकि सरकार ने 5000 रुपए का वादा किया था। कंपनियों का कहना है कि इतनी कम राशि में छात्रों को आकर्षित करना मुश्किल है। सरकार ने इस योजना के लिए 10,831 करोड़ का बजट आवंटित किया है।

Published on:
22 Jul 2025 10:36 am
Also Read
View All

अगली खबर