scriptPM Kisan KYC: पीएम किसान ई-केवाईसी की डेडलाइन बढ़ी, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट | pm kisan kyc deadline extended check new last date how to update | Patrika News

PM Kisan KYC: पीएम किसान ई-केवाईसी की डेडलाइन बढ़ी, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट

locationनई दिल्लीPublished: Jun 24, 2022 05:10:30 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

PM Kisan KYC : केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana 11th Installment) का लाभ उठाने के लिए अब ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। ई-केवाईसी (PM Kisan E-KYC) कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2022 है। ऐसे में जो किसान निर्धारित तिथि तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं करेगा, उसे भविष्य में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

PM Kisan KYC

PM Kisan KYC

PM Kisan KYC : पिछले दिनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana 11th Installment) की 11वीं किस्त जारी कर दी गई थी। इस योजना के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को कुल 21 हजार करोड़ रुपए दिए गए। पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए सरकार ने ई—केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। जो किसान ई—केवाईसी नहीं करवा सके उनको 11वीं किस्त के पैसे नहीं मिली है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार की तरफ से eKYC करवाने की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। eKYC करवाने की नई डेडलाइन 31 जुलाई, 2022 कर दी गई है। ऐसे में अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाते हैं तो फटाफट eKYC करवा लें।

31 जूलाई हुई ई-केवाईसी कराने की डेट
यदि अंतिम तिथि तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं करने वालों को पीएम किसान की 12वीं किस्त (PM KISAN 12th Installment) मिले मिलेगी। पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई नोटिफिकेशन के मुताबिक, eKYC करवाने की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। eKYC करवाने की नई डेडलाइन 31 जुलाई, 2022 कर दी है। पहले आखिरी तारीख 30 जून 2022 थी।

यह भी पढ़ें

Rules to change : 1 जुलाई से बदल जाएंगे ये नियम, तुरंत निपटा लीजिए जरूरी काम



हर साल 6 हजार रुपए दे रही है सरकार
आपको बता दें कि किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए हर साल उन्हें सरकार की तरफ से एक साल में 6 हजार रुपए दे रही है। यह राशि 4 महीने के अंतराल में किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए भेजे जाते हैं।

यह भी पढ़ें

TATA ने Air India कर्मचार‍ियों को दी एक और सौगात, रिटायरमेंट के बाद दोबारा नौकरी की पेशकश




ऐसे कराएं ई-केवाईसी
— सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
— होमपेज पर ‘फार्मर्स कॉर्नर’ के तहत e-KYC टैब पर क्लिक करें।
— इसके बाद नया पेज खुलेगा, वहां आधार नंबर दर्ज कर सर्च टैब पर क्लिक करें।
— अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
— इसके बाद सबमिट ओटीपी पर क्लिक करें और ओटीपी डालकर सबमिट करें।
— इस प्रकार से आपकी ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
— आपको इसके लिए कोई शुल्‍क नहीं चुकाना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो