नई दिल्ली। चार दिवसीय यात्रा पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को सिडनी में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि भारत दुनिया की तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था है। इसका ताजा उदाहरण यह है कि पिछली तिमाही में भारत की विकास दर 8.2 फीसदी रही है। राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले साल लॉन्च हुए जीएसटी ने भारत में एक नया इतिहास लिखा है। जीएसटी के अाने से भारत एक देश, एक टैक्स और एक बाजार बन गया है।