scriptPNB Fixed Deposit Rates: पीएनबी ने एफडी की ब्याज दरों में किया बड़ा बदलाव, चेक करें अब कितना मिलेगा लाभ? | punjan national bank revises fixed deposit rates check latest rates | Patrika News

PNB Fixed Deposit Rates: पीएनबी ने एफडी की ब्याज दरों में किया बड़ा बदलाव, चेक करें अब कितना मिलेगा लाभ?

locationनई दिल्लीPublished: Aug 02, 2021 07:41:11 pm

Submitted by:

Dhirendra

 
पंजाब नेशनल बैंक इस समय अपने ग्राहकों को 2.9 से लेकर 5.25 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह 3.4 से लेकर 5.75 प्रतिशत है।

punjab national bank
नई दिल्ली। एसबीआई की ओर से एक अगस्त को होम लोन लेने वालों से कुछ समय के लिए प्रोसेसिंग फी न लेने की घोषणा के बाद पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) ने भी सोमवार को अपने ग्राहकों के लिए अच्छी घोषणा की है। पीएनबी ने एक बार फिर से एफडी ( FIxed Deposite ) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। अब PNB अपने ग्राहकों को 2.9 से लेकर 5.25 प्रतिशत की दर से ब्याज का लाभ दे रहा है। नई ब्याज दरें 1 अगस्त 2021 से लागू हो गई हैं।
पंजाब नेशन बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बैंक एफडी की सुविधा देता है। आप चाहे तो 7 दिन के लिए भी बैंक में फिक्सड डिपॉजिट करा सकते हैं। बैंक की तरफ से 7 से 45 दिन के एफडी पर 2.9 फीसदी ब्याज का फायदा दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप 1 साल से कम समय के लिए फिक्सड डिपॉजिट कराते हैं तो आपको 4.4 फीसदी ब्याज मिलेगा।
वरिष्ठ नागरिकों को एक्सट्रा लाभ

देश के वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो इन लोगों को आम जनता की तुलना में ब्याज का ज्यादा लाभ मिल रहा है। बैंक इन ग्राहकों को 0.50 फीसदी एक्सट्रा ब्याज का फायदा दे रहा है। 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बैंक एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 3.4 से लेकर 5.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।
PNB Latest FD Interest Rates:

7 से 45 दिन के एफडी पर – 2.9%

46 से 90 दिन के एफडी पर – 3.25%

91 से 179 दिन के एफडी पर – 3.80%
180 दिन से 270 दिन तक के एफडी पर – 4.4%

271 दिन या उससे अधिक लेकिन 1 साल से कम – 4.4%

1 साल के एफडी पर – 5%

1 साल से अधिक और 2 साल के एफडी पर – 5%
2 साल से अधिक और 3 साल तक के एफडी पर – 5.10%

3 साल से अधिक और 5 साल के एफडी पर – 5.25%

5 साल से अधिक और 10 साल तक के एफडी पर – 5.25%
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो