
Railway: अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो आप यह जरूर जानते होंगे कि रेलवे की तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट कैसे बुक की जाती है। IRCTC ने यात्रियों के लिए ट्रेन की तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग के लिए एक निश्चित समय तय किया है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही है कि तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट की बुकिंग के समय में बदलवा किया गया है। इसके बाद अब आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इसको लेकर जानकारी दी है।
बता दें कि आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट सेवाओं के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। IRCTC ने लिखा- सोशल मीडिया चैनलों पर कुछ पोस्ट प्रसारित हो रहे हैं, जिनमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों के लिए अलग-अलग समय का उल्लेख किया गया है। एसी या नॉन-एसी क्लास के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग समय में इस तरह का कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है। साथ ही रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे ऐसी अफवाहों और भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट पर ध्यान न दे।
रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक तत्काल बुकिंग सफर से एक दिन पहले सुबह 10 बजे से शुरू होती है। वहीं स्लीपर क्लास के लिए बुकिंग सफर से एक दिन पहले सुबह 11 बजे शुरू होती है।
अगर आपके लिए यात्रा करना बहुत ज़रूरी है और आप तत्काल में टिकट नहीं ले पा रहे हैं, तो आप प्रीमियम तत्काल में भी टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए बुकिंग यात्रा से 1 दिन पहले सुबह 10 बजे एसी क्लास के लिए और 11 बजे स्लीपर क्लास के लिए शुरू होती है। हालांकि, यह सामान्य तत्काल से बहुत महंगा है, क्योंकि इसमें डायनेमिक किराया प्रणाली लागू है।
Published on:
12 Apr 2025 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
