
देशभर में UPI सर्विस ठप होने से Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ट्रांजैक्शन फेल होने की शिकायतें सामने आईं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपनी परेशानी जाहिर की, कोई ऑटो वाले को पेमेंट नहीं कर पाया तो किसी का ऑनलाइन ऑर्डर अटक गया। UPI के इस अचानक डाउन होने से लोग हैरान हैं कि आखिर ऑनलाइन पेमेंट का ये भरोसेमंद तरीका क्यों बेकार हो गया? नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी या सर्वर पर अत्यधिक लोड इसका कारण हो सकता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर कई यूजर्स ने शिकायत की कि उन्हें Paytm, Google Pay जैसे ऐप्स के जरिए पेमेंट करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। एक यूजर ने लिखा, "UPI आज फिर ठप है, कोई भी पेमेंट नहीं हो पा रहा। काश पहले पता होता कि UPI काम नहीं करेगा, तो दूसरा इंतजाम कर लेते।"
अगर UPI ऐप डाउन हो, सर्वर में दिक्कत हो, या इंटरनेट न हो – तो भी आपके पास पेमेंट करने के कई दूसरे विकल्प होते हैं। नीचे कुछ आसान और भरोसेमंद तरीके दिए गए हैं।
डेबिट/क्रेडिट कार्ड से पेमेंट
नेट बैंकिंग
मोबाइल वॉलेट्स (Wallet Apps)
कैश (नकद भुगतान)
चेक / डिमांड ड्राफ्ट
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह भी स्पष्ट नहीं किया गया कि यह समस्या कब तक हल होगी। बीते एक साल में यह छठा मौका है जब UPI को इतनी बड़ी तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ा है।
Published on:
12 Apr 2025 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
