26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजन को उनकी यह सोच ले डूबी कि उनके ​बिना काम नहीं चल सकता: स्वामी

आरबीआई के नए गर्वनर के रूप में उर्जित पटेल के नामों की घोषणा के बाद बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी लगातार ट्विटर पर एक्टिव बने हुए हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

kamlesh sharma

Aug 21, 2016

Subramanian Swamy

Subramanian Swamy

आरबीआई के नए गर्वनर के रूप में उर्जित पटेल के नामों की घोषणा के बाद बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी लगातार ट्विटर पर एक्टिव बने हुए हैं। उन्होंने सनडे गार्जियन के 21 अगस्त को प्रकाशित उस लेख को ट्विवीट किया है कि राजन पेड प्राइस फॉर थिंकिंग ही वॉज इनडिस्पेंसेबल। इस लेख में राजन की इस बात को लेकर आलोचना की गई है कि राजन के नेतृत्व में आरबीआई ने महत्वपूर्ण मुद्दों को तवज्जो नहीं दी।

उदाहरण के लिए राजन ने सिर्फ सीपीआई इन्फलेशन की परवाह की। न तो थोक मुद्रा स्फीति पर ध्यान दिया और न ही इन्फलेशन और रोजगार निर्माण के बीच संबंध पर ही ध्यान दिया। 'विदेशी' राजन खारिज, पर केन्याई मूल के पटेल का स्वागत विदेशी प्रभाव के मुद्दे पर रघुराम राजन को खारिज कर चुके स्वामी को आरबीआई गवर्नर के रूप में उर्जित पटेल के चयन में कोई ​आपत्ति नहीं है।

बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा है कि आरबीआई गवर्नर पद के लिए नामित उर्जित पटेल के केन्या में पैदा होने को लेकर उनकी आलोचना करना 'मूखर्तापूर्ण' होगा। आपको बता दें कि इससे पहले स्वामी मौजूदा आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन पर 'विदेश का मोह' होने का आरोप लगाते हुए उनकी कड़ी आलोचना कर चुके हैं। उर्जित पटेल पर ट्वीट के जरिए दिए गए स्वामी के बयान को अगले आरबीआई गवर्नर को उनका समर्थन हासिल होने का प्रमाण माना जा रहा है। स्वामी ने ट्वीट में कहा, 'वह (पटेल) केन्या के नागरिक नहीं हैं, बल्कि थे।

आर3 (रघुराम राजन) भारत में पैदा हुए और 2007 से ही भारत में रहने के बावजूद अमेरिका का ग्रीन कार्ड रखे हुए हैं।' ब्याज दरें ऊंची रखने के लिए की थी राजन की कड़ी आलोचना बीजेपी सांसद ने ब्याज दरें ऊंची रखने के लिए राजन की कड़ी आलोचना की थी। उनके मुताबिक, राजन की इस नीति से देश के विकास को नुकसान पहुंचा।

उन्होंने राजन पर 'अमेरिका के प्रति नरम' रुख रखने का आरोप लगाया था। क्या राजन की तरह पटेल भी कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना वाले व्यक्ति हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए स्वामी ने ट्वीट किया, 'प्रेस्टीट्यूट्स की तरह ही मूर्खतापूर्ण बातें नहीं करें।' उन्होंने एक टिप्पणी को रीट्वीट की, 'लगता है कि स्वामी ने उर्जित पटेल की नियुक्ति पर सहमति जता दी है।'

ये भी पढ़ें

image