28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्सनल लोन लेने वालों की संख्या में 11.9% का इजाफा, आरबीआई ने बताई ये वजह

  कोरोना महामारी के दौर में जहां पर्सनल लोन लेने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, वहीं औद्योगिक और सर्विस सेक्टर के लिए लोन लेने वालों में भारी कमी आई है।

less than 1 minute read
Google source verification
personal Loan

,,

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौर में लोन लेने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। ये बात अलग है कि अब पर्सनल लोन लेने में रुचि रखने वालों की संख्या ज्यादा है। इस बात का खुलासा शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों से हुआ है। आरबीआई की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जून 2021 में पर्सनल लोन लोने वालों की संख्या में 11.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Read More: केंद्र सरकार ट्रैक्टर खरीदने पर किसानों को दे रही है 50% की छूट, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

ये है वजह

पिछले साल जून में पर्सनल लोन लेने वालों की संख्या 10.4 प्रतिशत थी। आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा सोने के आभूषण और वाहन ऋण लेने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की वजह से हुआ है। यानि लोग आभूषण और वाहनों की खरीदारी के लिए पर्सनल लोन ले रहे हैं।

एग्री सेक्टर का प्रदर्शन शानदार

आरबीआई ने ताजा रिपोर्ट में बताया है कि ईयर टू ईयर आधार पर गैर-खाद्य बैंक ऋण वृद्धि जून 2021 में 5.9 प्रतिशत रही, जबकि जून 2020 में यह 6 प्रतिशत थी। वहीं जून 2021 में 11.4 प्रतिशत की त्वरित वृद्धि दर्ज करते हुए कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए ऋण अच्छा प्रदर्शन किया है। इंडस्ट्रियल ऋण जून 2020 में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि से 0.3 प्रतिशत कम हो गई। सेवा क्षेत्र में ऋण वृद्धि जून 2020 में 10.7 प्रतिशत से घटकर 2.9 प्रतिशत हो गई।

Read More: 500 रुपए में खुलवाएं डाकघर बचत खाता, मिलेगा हाई रिटर्न और 7000 की टैक्स छूट

Read More: बिना जोखिम लिए पैसा कमाना चाहते हैं तो SBI में खुलवाएं सेविंग प्लस अकाउंट, ज्यादा मिलेगा ब्याज

Read More: सिर्फ 55 रुपए में मिलेगी 36 हजार रुपए की पेंशन, यहां से कराएं पंजीकरण