
Real estate boom in bhilwara
नई दिल्ली। त्योहारी सीजन से पहले मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और हैदराबाद सहित देश के सात बड़े शहरों में आवासीय घरों की बिक्री में जबरदस्त तेजी आई है। वर्ष 2021 के पहले नौ महीनों में वर्ष 2020 के मुकाबले घरों की बिक्री में 47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
वहीं, जून तिमाही के मुकाबले सितंबर तिमाही में बिक्री 65 फीसदी बढ़ी। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट जेएलएल इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद व कोलकाता में जनवरी से सितंबर 2021 के बीच घरों की बिक्री 77,576 यूनिट पर पहुंच गई। एक साल पहले इस अवधि में 52,619 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
रियल्टी सेक्टर कोरोना महामारी के साये से बाहर निकलने लगा है। कोविड-19 के घटते केसेज, आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिबंधों के हटने से बिक्री में सुधार देखने को मिला है। आईटी सेक्टर में नौकरियां व पैकेज बढ़ने से भी रियल एस्टेट सेक्टर को बूस्ट मिला।
घरों की बिक्री में आएगी और तेजी
त्योहारी सीजन में घरों की बिक्री में और तेजी आने की उम्मीद है। बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरें घटाई हैं और यह 16 साल के सबसे निचले स्तर पर है। वहीं, प्रोपर्टी कंसल्टिंग फर्म एनारॉक के मुताबिक, रियल एस्टेट कंपनियों और बिल्डर्स भी घर खरीदने वालों को आकर्षक ऑफर दे रही हैं। इससे अक्टूबर से दिसंबर के बीच आवासीय घरों की बिक्री में भारी उछाल आने की उम्मीद है।
मुंबई में बिके सबसे अधिक घर
पिछली पांच तिमाहियों की तरह सितंबर तिमाही में भी सबसे ज्यादा 21 फीसदी घरों की बिक्री मुंबई में ही हुई। रिपोर्ट के अनुसार जुलाई से सितंबर के बीच देश के सात बड़े शहरों में 32,358 आवासीय घर बिके। हालांकि इस समय नए प्रोजेक्ट लॉन्च नहीं हो पा रहे हैं। रियल एस्टेट डवलपर्स नए प्रोजेक्ट लॉन्च करने के बदले पुराने प्रोजेक्ट्स के तहत बने घरों को बेचने पर ही फोकस कर रहे हैं।
Published on:
05 Oct 2021 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
