
आरएसएस भारतीय कंपनी पेटीएम और चीनी कंपनी अलीबाबा के रिश्तों की जांच करेगा। संघ जानेगा कि क्या चीनी कंपनी ने पेटीएम में निवेश किया है? क्या निवेश के बदले में पेटीएम चीनी कंपनी को भारतीय ग्राहकों का डाटा उपलब्ध करा रहा है?
इस बाबत संघ ने अपनी आर्थिक विश्लेषण करने वाली टीमें गठित की हैं। संघ को अंदेशा है कि पेटीएम में निवेश कर चीनी कंपनी अलीबाबा भारतीयों का डाटा हासिल कर रही है।
अलीबाबा के निदेशक पेटीएम बोर्ड में शामिल-अलीबाबा ग्रुप के ग्लोबल मैनेजिंग डायरेक्टर केगुरु गोरप्पन भारतीय बाजार में प्रवेश के लिए पेटीएम को अहम हथियार बना सकती है। कुछ महीने पहले पेटीएम तकरीबन 2,700 करोड़ रुपए जुटाने के अंतिम चरण में है।
केंद्र से करेंगे संपर्क
स्वदेशी जागरण मंच के एक्सपर्ट मेंबर्स पेटीएम की पड़ताल कर रहे हैं। इस कंपनी में चीन की हिस्सेदारी के मसले पर दिल्ली में होने वाली आगामी बैठक में चर्चा की जाएगी। पड़ताल के आधार पर संघ केंद्र सरकार से संपर्क करेगा।
हम उतने ही भारतीय हैं जितनी मारुति है। हमें भारत की कहानी का प्रतिनिधित्व करने को लेकर गर्व है।
विजय शेखर, पेटीएम के सीईओ
Published on:
29 Nov 2016 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
